Sunday, 3 November, 2024

---विज्ञापन---

अपारशक्ति खुराना बचपन से अब तक डेली छूते हैं बड़े भाई के पैर, इंटरव्यू में बताया दिलचस्प किस्सा

Aparshakti Khurana: बॉलीवुड के खुराना ब्रदर्स आपस में बहुत प्यार करते हैं। अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह डेली अपने भाई के पैर छूते हैं। आइए आपको भी बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा।

Aparshakti Khurana: स्त्री 2 ने थिएटर में रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मूवी की पूरी कास्ट की काफी तारीफ हुई। वहीं मूवी में बिट्टू बने अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि वह बचपन से लेकर अब तक डेली अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के पैर छूते हैं। इंटरव्यू में एक्टर ने इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है। हाल ही में एक्टर का आयुष्मान के पैर छूने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

खुराना ब्रदर्स की एक्टिंग का हर कोई दीवाना

खुराना ब्रदर्स इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम बनाया। दोनों भाइयों की एक्टिंग और कॉमेडी का हर कोई कायल है। वहीं दोनों में रियल लाइफ में भी खूब प्यार है। अपारशक्ति अपने बड़े भाई आयुष्मान की काफी इज्जत करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बड़ा ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘ऐसा कोई भी दिन नहीं है गुजरता जब मैं भाई के पैर नहीं छूता। सुबह उठकर डेली पैर छूता हूं।’

यह भी पढ़ें: राखी सावंत-आदिल दुर्रानी की लव लाइफ पर कैसा था सोमी खान के परिवार का रिएक्शन? बहन ने किया खुलासा

बचपन में बड़े भाई से की थी बदतमीजी

वहीं स्त्री के बिट्टू ने इसके पीछे का भी कारण बताया। एक्टर ने कहा, ‘चौथी क्लास में मैंने अपने बड़े भाई से बदतमीजी कर दी थी, उस उम्र में इतना पता नहीं होता है कि किसकी इज्जत करनी चाहिए और किसी नहीं। उस दौरान खेलते समय मैंने भाई को कुछ गलत बोल दिया था जो मेरी फैमिली ने सुन लिया था, फिर इसके बाद मुझे बहुत मार पड़ी। इसके बाद मम्मी-पापा ने बोला कि आज के बाद तुम अपने बड़े भाई को भैया बुलाओगे और डेली पैर छूकर आर्शीवाद लोगे, अगर ऐसा नहीं किया तो तुम इस घर में नहीं रह सकते।’

डेली पैर छूना एक रूटीन

एक्टर ने आगे कहा, ‘उस दिन से आज तक मैं डेली भाई के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लेता हूं। यह एक रूटीन बन गया है।’ वहीं हाल ही में एक इवेंट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें अपारशक्ति आयुष्मान के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक्टर्स ने आउटसाइडर होने के बावजूद भी बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें: कितनी है सलमान खान की Net Worth? किन कंपनियों के हैं मालिक, जानें एक्टर कहां करते हैं पैसा इन्वेस्ट

First published on: Oct 18, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.