TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर ‘वन ऑफ वन’ का ऐलान, दिल्ली-पुणे समेत 8 शहरों में करेंगे लाइव परफॉर्म

AP Dhillon India Tour Live Performance: सिंगर- रैपर एपी ढिल्लों ने अपने इंडिया टूर 'वन ऑफ वन' का ऐलान किया है, जो कि दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. टूर के दौरान उनके साथ शिंदा कहलोन भी शामिल होंगे.

एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर 'वन ऑफ वन' का ऐलान (photo source- instagram)

AP Dhillon India Tour Live Performance: पंजाबी पॉप स्टार एपी ढिल्लों दिसंबर से भारत में अपने टूर ‘वन ऑफ वन’ की शुरुआत कर रहे हैं. यह अब तक उनका सबसे बड़ा टूर माना जा रहा है. साल 2023 में लोलापालूजा इंडिया में परफॉर्म करने के बाद, एपी ढिल्लों अब तीसरी बार भारत लौट रहे हैं. इस बार का टूर टीम इनोवेशन और बुक माय शो लाइव मिलकर आयोजित कर रहे हैं. इस टूर के दौरान एपी ढिल्लों करीब आठ शहरों में अपने हिट गानों पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे.

इन शहरों में करेंगे परफॉर्म

एपी ढिल्लों का टूर ‘वन ऑफ वन’ की शुरुआत 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सिंगर का पहला परफॉर्मेंस अहमदाबाद में होगा, 7 दिसंबर को  दिल्ली एनसीआर में, जिसके बाद वह 12 दिसंबर को लुधियाना में परफॉर्म करेंगे, 14 दिसंबर को पुणे में परफॉर्म करेंगे, बेंगलुरु में वह 19 दिसंबर को परफॉर्म करेंगे, 21 दिसंबर को कोलकाता में परफॉर्म करेंगे, इसके बाद मुंबई में 26 दिसंबर को परफॉर्म करेंगे और इस टूर की आखिरी परफॉर्मेंस वह जयपुर में 28 दिसंबर को देंगे. आपको बता दें कि वीजा कार्ड होल्डर्स के लिए प्री सेल्स टिकट्स आज यानी 26 सितंबर को 11 बजे से शुरू हो जाएगी, वहीं जनरल टिकट्स 28 सितंबर से 12 बजे से मिलना शुरू होंगे.

एपी ढिल्लों स्टेज पर अकेले नहीं होंगे उनके पार्टनर सिंगर - रैपर शिंदा कहलोन भी शामिल होंगे. इस टूर में नए उनके हिट गाने जैसे अफसोस, एसटीएफआई, विदाउट मी, थोड़ी सी दारू के साथ-साथ पुराने मोस्ट पॉपुलर गाने जैसे ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूजेस, इन्सेन, समर हाई, विद यू भी शामिल होंगे.

बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सिंगर

हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए, एपी ढिल्लों, टीम इनोवेशन और बुकमायशो ने फैसला किया है कि हर बिके टिकट से 100 रुपये राहत के कामों में दान किए जाएंगे. इसके अलावा सिंगर खुद में दान करेंगे. हालांकि अगर दर्शक बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहें तो वह टिकट बुक करने के दौरान और भी डोनेशन दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-‘यह बहुत बड़ा पल है….’ दिलजीत दोसांझ की ‘अमर सिंह चमकीला’ ने बनाई इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में अपनी जगह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.