TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘मैं जानवर बन जाऊंगा तो…’, ‘बुलबुल’ में रेप सीन से पहले तृप्ति डिमरी को इस एक्टर ने दी खास सलाह

Bulbbul Rape Scene: बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर राहुल बोस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नेशनल क्रश बन चुकी अपनी को-स्टार तृप्ति डिमरी के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की और बुलबुल के भयानक और बहुचर्चित रेप सीन के बारे में बात की।

Triptii Dimri Bulbbul
Bulbbul Rape Scene: अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी फिल्म 'बुलबुल' साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। 'लैला-मजनू' के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की दूसरी फिल्म 'बुलबुल' थी। इस फिल्म ने ज्यादा नाम तो नहीं कमाया था, लेकिन इस मूवी के एक सीन की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। फिल्म में राहुल बॉस और तृप्ति डिमरी के बीच एक खौफनाक रेप सीन फिल्माया गया था। इस रेप सीन को लेकर अब एक्टर राहुल बॉस ने खुलकर बात की है और बताया है कि उन्होंने इस सीन से पहले एक्ट्रेस को एक सुरक्षित शब्द दे दिया था। इसके अलावा उन्होंने तृप्ति के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की।

'बुलबुल' के रेप सीन पर बोले एक्टर 

एक्टर राहुल बॉस ने सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत में फिल्म 'बुलबुल' में एक्ट्रेस तृप्ति के साथ वर्क एक्सपीरियंस और उस चर्चित रेप सीन के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि फिल्म 'बुलबुल' में रेप सीन करने से पहले उन्होंने तृप्ति को एक सुरक्षित शब्द दिया था, ताकि अगर उन्हें सीन के दौरान कोई भी परेशानी हो तो वो उस शब्द का इस्तेमाल करें। एक्टर ने कहा, वो एक मुश्किल सीन था, क्योंकि दो जुड़वा भाई उसका रेप करता है और उसको मार देता है। बिस्तर पर ही उसकी मौत हो जाती है, यह काफी डरावना है। यह भी पढ़ें: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत के 2 साल बाद छलका पत्नी का दर्द, बोलीं- जिंदगी बहुत गड़बड़ चल रही…

सीन से पहले तृप्ति को कराया सहज

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने आगे बताया कि जब वो दोनों रेप सीन (Bulbbul Rape Scene) की प्रैक्टिस कर रहे थे, तब उन्होंने एक्ट्रेस तृप्ति से कहा था कि उसका सेफ वर्ड राहुल है। राहुल ने फिर कहा, चाहे आपके साथ मारपीटहुई हो या नहीं, यह ट्रिगरिंग है और हर किसी को ये डर है। एक दिन मेरे साथ भी हो सकता है। इसलिए मैंने सीन से पहले ही एक्ट्रेस से कहा था, 'जैसे ही कैमरा ऑन हो जाएगा, मैं एक जानवर बन जाऊंगा, इसलिए अगर उसे कुछ परेशान करे, तो बस सिर्फ राहुल बोलना है और मैं तभी रूक जाऊंगा और फिर से नॉर्मल हो जाऊंगा। तुम फिक्र मत करो।'

तृप्ति और राहुल का बॉन्ड कैसा है?

इस बारे में बात करने के बाद राहुल ने तृप्ति डिमरी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत ही बहादुर, केंद्रित, प्यारी और एक टैलेंटेड इंसान है। हम दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और उसके साथ काम करना काफी खुशी की बात थी। गौरतलब है कि तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सीधे फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया। वो तृप्ति की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है और इस समय वो हर मेकर की पहली पसंद बन चुकी हैं। यह भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर Dhruv Rathee बने पापा, विदेशी वाइफ ने दिया पहले बच्चे को जन्म  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.