Anushka Sharma Comeback Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले 7 साल से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, उन्हें आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'कला' में केमियों करते देखा गया. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की घोषणा हुई, जिसका एक टीजर भी आया. इसके बाद भी अनुष्का शर्मा की ये कमबैक अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है, लेकिन इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसमें 'चकदा एक्सप्रेस' के रिलीज की तैयारियों के बारे में बताया गया है.
'चकदा एक्सप्रेस' के रिलीज की तैयारी
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ICC वर्ल्ड कप जीतने के बाद से अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को जल्द से जल्द इसे रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 'चकदा एक्सप्रेस' के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के टॉप ऑफिसर को लेटर लिखकर इस फिल्म को रिलीज करने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें: ‘वह भटक गए थे, यकीन था वो लौट आएंगे…’, संजय खान के लिए Zarine Khan क्यों कही थी ये बात?
मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखा पत्र
मिड डे की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप ऑफिसर को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या वो फिल्म से जुड़े विवाद को भूलकर इसे रिलीज कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि झूलन दी जैसी दिग्गज हस्ती पर बनी बायोपिक लोगों तक जरूर पहुंचनी चाहिए.
क्यों अटकी है फिल्म?
इसके साथ ही सूत्र ने ये भी बताया कि नेटफ्लिक्स के टॉप ऑफिसर्स को इसका क्लाइमैक्स पसंद नहीं आया, इस वजह से ये फिल्म इतने समय से इसलिए अटकी हुई है. इस बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को प्रोडक्शन हाउस ने काफी बड़े बजट में बनाया है, जिसे अभी तक रिलीज की हरी झंडी नहीं मिल पाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस रिक्वेस्ट के बाद नेटफ्लिक्स इस पर विचार करे और कुछ एडिशनल बदलाव के साथ इसकी रिलीज को हरी झंडी दे दे. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस साल के अंत तक इस पर फैसला आने की उम्मीद है.
2022 में पूरी हुई शूटिंग
बता दें कि फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जिसकी शूटिंग अनुष्का ने साल 2022 में ही खत्म कर ली थी.