Anurag Kashyap warned Monika Panwar: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे, मोनिका पंवार और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. मोनिका पंवार इस फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे की मां का किरदार निभा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों की उम्र में महज एक साल का अंतर है. इसके बावजूद मोनिका ने इस रोल को निभाने के लिए हां कहा और इसे बखूबी निभाया. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी कास्टिंग के फैसले पर खुलकर बात की और बताया कि फिल्म के पहले दिन ही मोनिका को वार्निंग दे दी थी.
क्यों किया मोनिका पंवार को कास्ट?
अनुराग कश्यप ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात चीत के दौरान बताया कि मोनिका इस फिल्म में सबसे आखिरी में कास्ट की गई थीं. उनकी टीम को मोनिका की एक्टिंग के बारे में पता था लेकिन फिर भी वो किसी उम्रदराज एक्टर की तलाश में थी. हालांकि, 50 साल की एक्ट्रेस भी 28-30 साल के लड़के की मां का रोल निभाने के लिए राजी नहीं थी. इस वजह से मेकर्स ने मोनिका को ही कास्ट करने का फैसला लिया. आपको बता दें कि मोनिका की उम्र 31 साल है वहीं ऐश्वर्य ठाकरे 30 साल के हैं. अनुराग के लिए किसी कम उम्र की एक्ट्रेस को मां के रोल में कास्ट करना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसी कास्टिंग की है.
क्यों दी मोनिका को चेतावनी?
दरअसल, अनुराग ने 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में ऋचा चड्ढा को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां के रोल के लिए चुना था. उस वक्त ऋचा चड्ढा की उम्र सिर्फ 26 साल थी. उन्होंने ऋचा के मामले को ध्यान में रखते हुए मोनिका को फिल्म के पहले दिन ही चेतावनी दे दी थी, क्योंकि जब कोई कम उम्र की एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर मां का रोल निभाती है, तो वह एक दायरे में बंधकर रह जाती है और अक्सर टाइपकास्ट हो जाती है. ऐसा ही कुछ ऋचा चड्ढा के साथ भी हुआ. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के बावजूद इस इंडस्ट्री में उन्हें अच्छे रोल निभाने का मौका नहीं मिल पाया. अनुराग ने मोनिका से ये भी कह दिया था कि अगर वो चाहें तो फिल्म करने से मना भी कर सकती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें:6 साल में 33 फ्लॉप फिल्में देकर भी बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड