Anurag Kashyap on Sushant Singh Rajput: अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म 'निशानची' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत उनकी पहली पसंद थे। उन्होंने इस बात की अनाउंसमेंट भी साल 2016 में कर दी थी। हालांकि सुशांत को जब धर्मा प्रोडक्शंस की दो फिल्में ‘ड्राइव’ और ‘दिल बेचारा’ मिलीं, तब उन्होंने अनुराग का फोन उठाना बंद कर दिया था। उन्होंने पहले भी बताया था कि सुशांत ने उनकी फिल्म 'हंसी तो फंसी' भी छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें यशराज फिल्म्स की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ ऑफर हुई थी।
निशांची को क्यों किया होल्ड?
अनुराग ने गलता प्लस के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने निशांची को बनाने के बारे में पहले भी सोचा था। इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट सुनाई भी थी, लेकिन किसी के भी साथ बात आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया कि इस फिल्म को सही तरीके से ही बनाऊंगा' । ये वही प्रोजेक्ट है जिसे मैं कभी सुशांत सिंह राजपूत के साथ करना चाहता था। लेकिन उस वक्त सुशांत को धर्मा की दो फिल्में मिल गई और उन्होंने अनुराग के फोन का जवाब देना बंद कर दिया। जिसके बाद उनकी ये फिल्म होल्ड पर चली गई।
फिल्म की कास्ट
हालांकि, अब इन सब के बाद अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निशांची' 19 सितंबर 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म के टीजर को दर्शक पॉजिटिव रिस्पांस देते नजर आ रहे हैं। टीजर में एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। वहीं अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें हमें मोनिका पंवार, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाल मचाती है।