Anurag Kashyap on Shah Rukh Khan Debut Film: बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान आज अच्छे मुकाम पर हैं. देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर ने फिल्मी दुनिया के अलावा अपने कॉलेज के दिनों में भी खूब धमाल मचाया था.इस बात का खुलासा उनके जूनियर अनुराग कश्यप ने किया. शाहरुख पढ़ाई और स्पोर्ट्स दोनों में ही बेस्ट थे. वह हॉकी के साथ बास्केटबॉल के भी कैप्टेन थे. ऐसे में अब डायरेक्टर ने बताया कि एक्टर की जब पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो उसे देखने पूरा कॉलेज गया था.
अनुराग ने किया शाहरुख को लेकर खुलासा
अनुराग कश्यप ने बुक माई शो के साथ हुए इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान बेस्ट स्पोर्टमैन भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं, वह इकोनॉमिक्स के टॉपर भी थे. उनकी डेब्यू फिल्म 'दीवाना', जो साल 1992 में रिलीज हुई थी, उसे देखने के लिए पूरा हंसराज कॉलेज थिएटर पहुंचा था. उन्होंने कहा क्योंकि शाहरुख मेरे कॉलेज के सीनियर थे, हम सभी ने दिल्ली के अंबा थिएटर को पूरी तरह से बुक करा लिया था और फिल्म देखने गए थे. शाहरुख की एंट्री 'कोई ना कोई चाहिए' गाने पर होती है,और इस पर पूरे हंसराज कॉलेज ने खड़े होकर तालियां बजाईं और सीटी भी बजाई. अनुराग कहते हैं कि उस दिन शायद कोई भी गाने को सही से सुन नहीं पाया होगा.
शाहरुख की फिल्म 'दीवाना'
शाहरुख खान की फिल्म 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने राजा सहाय का किरदार निभाया था. फिल्म में दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी शामिल थे. शाहरुख का नेगेटिव रोल दर्शकों को खूब पसंद आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई यादगार विलन वाले किरदार निभाए.