TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Anurag Kashyap Birthday: OTT पर देखें उनकी खास फिल्में-सीरीज,जानें किस फिल्म को मिला ‘कल्ट क्लासिक’ दर्जा?

Anurag Kashyap Birthday: अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने डायरेक्टर हैं। वो आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्में और सीरीज को डायरेक्ट किया है। इस लिस्ट में फिल्म 'बंदर' और 'गैंग्स ऑफ वास्सेय्पुर' जैसे नाम शामिल हैं। आइए इस खास मौके पर जाने इसकी पूरी लिस्ट...

Anurag Kashyap Movies and Webseries: अनुराग कश्यप की फिल्में अक्सर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहती हैं। इस लिस्ट में हाल ही उनकी रिलीज हुई फिल्म 'बंदर' का नाम शामिल है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे समाज और इंडियन लॉ सिस्टम में बिना सच्चाई जाने एक आदमी को दोषी मान लिया जाता है। इसके अलावा उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वास्सेय्पुर' भी काफी कंट्रोवर्सी में थी ,इसकी वजह फिल्म में काफी ज्यादा वायलेंस सीन्स का होना था।

Bandar
फिल्म 'बंदर' का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 6 सितंबर 2025 को हुआ था। फिल्म में बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा लीड किरदार में नजर आए। आपको बता दें कि ये फिल्म अनुराग की अब तक की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म मानी जा रही है। क्रिटिक का मानना है कि ये बॉबी देओल की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस रही है।

Sacred Games
साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं। सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसे अनुराग कश्यप के साथ विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था। लेकिन इसके दूसरे सीजन को अनुराग और नीरज घायवन ने डायरेक्ट किया था।

Ugly
साल 2013 में आई थ्रिलर फिल्म 'अग्ली' में रोनित रॉय, सिद्धांत कपूर, विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स शामिल थे। इसके अलावा आलिया भट्ट ने फिल्म में कैमियो निभाया है। इसकी कहानी एक लड़की के किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। इस सीरीज ने थ्रिल और सस्पेंस जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला था।

Gangs of Wasseypur
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वास्सेय्पुर' साल 2012 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म के दो पार्ट्स में बनी हैं। इस फिल्म में वायलेंस, गैंगवार और डार्क ह्यूमर का जबरदस्त डोज देखने को मिलता है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यादगार किरदार और यूनिक अंदाज के चलते ‘गैंग्स ऑफ वास्सेय्पुर’ को कल्ट क्लासिक माना जाता है।

No Smoking
फिल्म 'नो स्मोकिंग' साल 2007 में आई थी। फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आए जिन्होंने 'के' का किरदार निभाया था। इसके अलावा आयशा टाकिया, रणवीर शौरी और परेश रावल भी फिल्म में नजर आए। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

Gulaal
अनुराग कश्यप की थ्रिलर- क्राइम फिल्म 'गुलाल' साल 2009 में रिलीज हुई थी। इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में राज सिंह चौधरी, के के मेनन ,पीयूष मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आए। फिल्म में जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलता है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Black Friday
साल 2004 में रिलीज हुई एक्शन- थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में जाकिर हुसैन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और के के मेनन जैसे कलाकार नजर आए। इसकी कहानी हुसैन जैदी की 'ब्लैक फ्राइडे: द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम ब्लास्ट्स' बुक से ली गई है। फिल्म में साल 1993 में हुए बॉम्बे के बम धमाकों की घटनाओं और उसके बाद पुलिस द्वारा किए गए जांच को दिखाया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.