TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Aashiqui 3 नहीं बना रहे अनुराग बसु? Triptii Dimri को कास्ट न करने का सच भी हुआ रिवील

Triptii Dimri exits Anurag Basu film: डायरेक्टर के अनुराग बसु ने अपनी अपकमिंग फिल्म से तृप्ति डिमरी को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया है, इसे लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है।

anurag basu kartik aaryan tripti dimri file photo
Triptii Dimri exits Anurag Basu film: बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा आशिकी के तीसरे पार्ट को लेकर फैंस के बीच अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु रोमांटिक ड्रामा आशिकी 3 का ऐलान तो काफी वक्त पहले कर चुके हैं, इस बार कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की हीरोइन को लेकर सस्पेंस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। मगर अब आशिकी 3 को लेकर अनुराग बसु ने बड़ा अपडेट शेयर किया है। यह भी पढ़ें: Delhi Crime 3 teaser: नई कहानी के साथ लौंटी DCP वर्तिका चतुर्वेदी, खलनायिका बनी ये एक्ट्रेस!

आशिकी 3 नहीं बना रहे मेकर्स?

हाल ही में दिए इंटरव्यू मूवी डायरेक्टर के अनुराग बसु ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि अब फिल्म का नाम आशिकी 3 नहीं है, हालांकि उनको अभी नहीं पता है कि फिल्म का क्या नाम होगा? अनुराग बसु ने साफ कर दिया है कि कार्तिक आर्यन के साथ तो फिल्म बना रहे हैं, लेकिन उनकी फिल्म आशिकी 3 नहीं है, हालांकि इस अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी को लेकर भी उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा अभी नहीं की है।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग (Triptii Dimri exits Anurag Basu film )

अनुराग बसु ने खुलासा किया है कि अभी मेरी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, फिलहाल इसका प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। अनुराग ने कहा, 'अभी तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है और हम अगले महीने से शूट शुरू करेंगे।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी फाइनल नहीं हुई है, इसका ऐलान इस वीक में की जाएगी।

कार्तिक की फिल्म से बाहर हुईं तृप्ति

पहले खबरें सामने आई थीं कि अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन के अपोजिट एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया है। मगर कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि तृप्ति को उनकी बोल्ड इमेज के चलते फिर से बाहर कर दिया गया है, हालांकि तब अनुराग ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मगर अनुराग ने पुष्टि कर दी है कि तृप्ति अब उनकी अगली फिल्म का हिस्सा नहीं है।

क्यों तृप्ति डिमरी को किया रिप्लेस?

तृप्ति को रिप्सेल करने पर अनुराग ने कहा, किसी की इमेज की वजह से उसके जज करने वाला मैं आखिरी शख्स हूं। मैं किसी को भी उसकी मूवी के किरदारों को लेकर नहीं आंकता हूं, मुझे नहीं पता ऐसी कहानियां कहां से आई है। इसके साथ ही उन्होंने तृप्ति को रिप्लेस करने की असली वजह रिवील करते हुए कहा कि वो फिलहाल विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और मेरी फिल्म भी इसी महीने फ्लोर आने वाली है। इसलिए डेट्स न मिलने की वजह से तृप्ति को इस फिल्म से बाहर होना पड़ा है। यह भी पढ़ें: ‘तुम हमेशा याद आओगे..’ Kabali प्रोड्यूसर के निधन से टूटी एक्ट्रेस, पोस्ट में उमड़ा दर्द  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.