TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Anupamaa Spoiler: राही ने पहनाया प्रेम को वरमाला, कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि 'विवाह पंचमी' मनाई जाएगी। इसमें कृष्ण कुंज के लोग राम और सीता का विवाह कराते हैं। इसके साथ में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया है कि राही और माही में अनुपमा पैचअप करा देती है। घर में बा के साथ राधा मस्ती करती है जिसे देख घर के लोग खुश होते है। अनुपमा घरवालों को बताती है कि 'विवाह पंचमी' के लिए वो व्रत रखेगी और घर में इस त्योहार को जमकर जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान बा घर में माही से और अंश से व्रत करने के  लिए कहती हैं ताकि उनकी जल्दी से शादी हो जाए। इसके बाद घर के लोग 'विवाह पंचमी' मनाने की तैयारी करने लगेगें।

शुरू हुईं 'विवाह पंचमी' की तैयारी

शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही एक दूसरे के लिए राम-सीता बनने के बारे में सोचेंगे। दूसरी तरफ माही सोचती है कि प्रेम राम बने और वो सीता बने। इसके लिए घरवाले एग्री नहीं होते हैं और फिर चिट बनाकर वोटिंग होती है। राम और सीता बनने के लिए माही चिट बनाती है और वो चीटिंग करते हुए अपने और प्रेम के नाम की चिट को मार्क कर देती है। इसके बाद वो ही जिद करती है सबसे पहले चिट उठाने के लिए। वो चिट उठाकर अपना और प्रेम का नाम लेती है और खुश हो जाती है। इसपर प्रेम निराश होते हुए दिखता है।

माही और प्रेम ने जीता राम और सीता का रोल करने का मौका

घर के सभी लोग कॉस्ट्यूम पहनकर तैयार होते हैं। प्रेम के कपड़े छोटे पड़ जाते हैं तो वो गुस्सा करता है। इसपर अंश कहता है कि उसके राम का रोल शूट नहीं करेगा। इसपर प्रेम नाराज हो जाता है। फिर माही खुद को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए कहेगी जिस पर बाकी के लोग बोलेंगे कि वो सिर्फ सीता का रोल कर रही है। कोई लड़के वाले देखने नहीं आ रहे हैं। फिर माही ब्लश करके चली जाती है। यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: टाइमगॉड टास्क के सामने आए 4 दावेदार, करणवीर फिर हुए बाहर

राही ने मांगी माफी

दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी राही को लेकर 'अनु की रसोई' में जाती है। राही, जिग्ना बहन और बाकी के लोगों से माफी मांगती है। सभी वर्कर उसके सामने शर्त रखते हुए कहते हैं कि उनकी मालकिन अनुपमा रहेगी तभी वो दोबारा से काम शुरू करेगीं। इसपर राही मान जाती है और उनको शुक्रिया कहती है।

 घर वालों ने मनाई 'विवाह पंचमी'

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ववाह पंचमी मनाने के लिए सभी लोग इकठ्ठा होगें। स्टेज पर राम और सीता बनकर माही और प्रेम एंट्री लेने ही वाले होते हैं। फिर माही बेहोश हो जाती है। फिर सीता की तरह तैयार होकर राही स्टेज पर आती है। राही और प्रेम, राम और सीता के रोल में एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। अचानक माही आ जाती है और वो ये सब देखकर हैरान हो जाती है। आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट आने वाले हैं उसके लिए आपको पूरा एपिसोड देखना पड़ेगा। यह भी पढे़ं: Pushpa 2 BO Collection Day 5: अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई धड़ाम, जानें कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.