Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: पाखी की गंदी हरकत का अनुपमा ने किया पर्दाफाश, राही बनेगी अनु की रसोई की आधी मालकिन?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। राही एक बार फिर से अनुपमा को अपने फैसले से परेशान कर देगी। आइए देखते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया गया है कि राही के डांस कॉम्पटीशन में गिरने के पीछे की वजह सामने आ जाएगी। पाखी द्वारा चली गई गंदी चाल के बारे में जानकर अमुपमा उसको घर ने बाहर निकाल देगी। इसके बाद अनुपमा के पास राही डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए आती है। अनुपमा जब डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे तो वह बताएगी की उसे अनु की रसोई का आधा हिस्सा चाहिए। आइए देखते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या कहानी दिखाई जाएगी।

पाखी को धक्के मार कर अनुपमा ने घर ने निकाला

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डांस कम्पटीशन में जो गड़बड़ी हुई है उसके पीछे पाखी का हाथ था। इसके बाद अनुपमा का गुस्सा फूटेगा और वह पाखी को उन टूट हुए घूंघरुओं पर वैसे ही नाचने के लिए कहेगी जैसे राही नाच रही थी। राही को जब ये बात पता चलेगी कि पाखी ने ये गंदी हरकत की है तो वह अनुपम से और ज्यादा नफरत करने लगेगी। इसके बाद राही अपनी मनमानी करती हुई नजर आएगी। वो शाह परिवार के किसी सदस्य की कोई बात नहीं सुनेगी और पाखी पर अपना गुस्सा उतारेगी। इसके बाद अनुपमा पाखी को घर से निकाल देगी। अनुपमा पाखी का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकालेगी और दरवाजा बंद कर देगी। इस पर लीला फिर से अनुपमा को ताना देते हुए कहेगी कि वह पराई बेटी के लिए अपनी बेटी के साथ बुरा बर्ताव कर रही है।

राही ने अनुपमा के खिलाफ लिया फैसला

घर के दरवाजे को कोई जोर जोर से पीटना शुरू कर देगा। अनुपमा जब दरवाजा खोलेगी तो देखेगी कि दरवाजे पर राही खड़ी है और उसका हाथ प्रेम ने थामा हुआ है। इसके बाद दरवाजे पर खड़े होकर राही अनुपमा से कहेगी, “आप मुझसे बहुत प्यार करती हैं तो मेरी एक बात जरूर मान लेंगी।” इस पर अनुपमा अपना सिर हिलाकर हां कह देगी। तब राही अनुपमा के हाथ में कुछ कागज रख देगी। इसके बाद राही अनुपमा से उन कागजों पर साइन करने के लिए कहेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

यह भी पढे़ं: कौन है Kanwal Aftab? MMS लीक के बाद इंटरनेट पर मचा हड़कंप

राही बनेगी अनु की रसोई की पार्टनर?

शाह हाउस के लोग ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि अनुपमा के हाथ में कौन से कागज दिए गए हैं। घर के लोग पूछेंगे कि किस चीज के कागज हैं और क्यों अनुपमा से साइन करवाना चाहती हैं। शाह परिवार से डॉली जब पूछेगा तब राही बताएगी कि ये कागज बिजनेस पार्टनरशिप के हैं। इन कागजों में लिखा हुआ है कि मैं राही कपाड़िया आज से ‘अनु की रसोई’ की 50 फीसदी की पार्टनर हूं। मैं आधी मालकिन हूं। ये सुनते ही अनुपमा राही को देखती रह जाएगी।

यह भी पढे़ं: ‘शादी से जमा होता है कचरा और गंदगी…’ Javed Akhtar ने शबाना आजमी संग रिश्ते पर की बात

First published on: Nov 24, 2024 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.