Anupamaa की नई स्टारकास्ट रिवील, रातोंरात 9 स्टार्स की हुई एंट्री, क्या TRP का है ये खेल?
Anupama file photo
Anupamaa New Stars Entry: स्टारप्लस का सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा में लीप के बाद और पुरानी स्टारकास्ट के लगातार शो छोड़ने के बाद से शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली है। अनुपमा जहां TRP की रेस में टॉप पर हुआ करता था, लेकिन अब वो चौथे पायदान पर खिसक आया है। हालांकि मेकर्स का इस पर कहना है कि उनको इससे खास फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन सच तो यह है कि मेकर्स ने सीरियल की टीआरपी में उछाल की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में एक-साथ मेकर्स पूरे एक परिवार की एंट्री कराने जा रहे हैं, जो इससे पहले हम राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शो में देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Divya Khosla के करीबी का निधन, एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर लिखा रुला देने वाला नोट
अनुपमा के नई स्टारकास्ट की फोटो वायरल
अनुपमा में मेकर्स एक-साथ 9 नए स्टार्स की एंट्री कराने वाले हैं और अब इन स्टार्स के चेहरे भी रिवील हो गए हैं। TRP में उछाल के लिए मेकर्स अब शो में एक नए परिवार को लेकर आए हैं, जिसका नाम कोठारी परिवार है। अनुपमा की नई स्टारकास्ट में अल्का कौशल, राहिल आजम, झलक देसाई, मज़हर सईद और शिवानी चक्रवर्ती जैसे 5 दमदार स्टार्स शामिल हुए हैं। इनके अलावा 4 नए चेहरे भी शो से जुड़े हैं, जिसमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी शामिल है।
कोठारी परिवार से है प्रेम का रिश्ता
अनुपमा में अब तक राही और प्रेम की लव स्टोरी का एंगल दर्शकों को देखने को मिल रहा था। अब इस कहानी में धमाका होने वाला है, क्योंकि प्रेम कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक अमीर परिवार से रिश्ता रखता है। कोठारी परिवार का बड़ा पोता है, जिसके परिवार के आने से अब राही और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आने वाला है।
मेकर्स ने TRP के लिए खेला दांव
अचानक से प्रेम की फैमिली की शो में एंट्री कराई जा रही है और ऐसे में लग रहा है कि यह सब गिरती टीआरपी में उछाल लाने के लिए ही किया गया है। मगर क्या आप जानते है कि शो में रातोंरात इतने सारे एक्टर्स की एंट्री कराना मेकर्स का प्लान ही लग रहा है, ताकि आने वाले दिनों में अनुपमा एक बार फिर टीआरपी में नंबर 1 की पॉजिशन हासिल कर ले।
यह भी पढ़ें: Gadar एक्ट्रेस संग डेटिंग रूमर्स पर बोले करोड़पति बिजनेसमैन, बताया Ameesha Patel संग रिश्ते का सच
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.