Anupamaa से रातोंरात रिप्लेस हुई ‘आध्या’, मेकर्स के फैसले से एक्ट्रेस को लगा झटका
anupama file photo
Anupamaa: स्टारप्लस का सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' अपनी कहानी से साथ-साथ पर्सनल कारणों की वजह से भी चर्चा में छाया रहता है, शो को अब तक कई स्टार्स अलविदा कह चुके हैं। मगर इस बीच अब राजन शाही के शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 'अनुपमा' से रातोंरात ही 'आध्या' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को बदल दिया गया है, जिससे उन्हें भी तगड़ा झटका लगा है।
'अनुपमा' से रिप्लेस हुईं 'राही' (Alisha Parveen Replaced)
जी हां, लीप के बाद अनुपमा (Anupamaa) की बेटी 'आध्या' अब 'राही' बन गई है और उनके किरदार को एक्ट्रेस अलीशा परवीन निभा रही थीं। मगर अब ताजा खबर है कि अलीशा को मेकर्स ने अचानक रिप्लेस करने का फैसला किया है और उनकी जगह अब शो में नई राही नजर आने वाली हैं। ऐसे में अलीशा परवीन ने इंस्टाग्राम पर अपने रिप्लेस होने की खबर की पुष्टि करते हुए मेकर्स के फैसले पर हैरानी जाहिर की है। खबरें हैं कि अलीशा को 'इमली' एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने रिप्लेस किया है।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra ने Chum Darang को क्यों बताया फेक, सलमान ने मंच से दिया सबूत
क्या अलीशा परवीन ने छोड़ा शो?
बीते कुछ समय से अनुपमा से लगातार एक्टर्स के शो छोड़ रहे हैं, ऐसे में अलीशा को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही थीं। हालांकि अलीशा ने इंस्टाग्राम पर 'अनुपमा' से रिप्लेस होने पर स्टोरी लगाई है। अलीशा परवीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैंने शो अनुपमा नहीं छोड़ा लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, सब कुछ अच्छा था लेकिन मुझे नहीं पता कि यह अचानक क्यों हुआ, यह मेरे लिए भी चौंकाने वाला था।'
[caption id="attachment_463028" align="alignnone" ] अलीशा परवीन की इंस्टाग्राम स्टोरी[/caption]
फैंस का जताया आभार
अलीशा परवीन ने मेकर्स के फैसले को शॉकिंग बताने के साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा, 'राही/आध्या को प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं, मैंने इस रोल के लिए बहुत मेहनत की लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, बस उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे प्यार किया! मैं इस शो को अपने दिल की गहराई से याद करूंगी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.