TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

‘लोग समझने लगे मैं गे हूं’ TV के विलेन ने क्यों छोड़ा Band of Boys? बोले- लड़कियां अंडरगारमेंट्स फेंक देतीं…

Sudhanshu Pandey: सुधांशु पांडे हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपने पुराने दिनों के बारे में बात की। एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने क्यों अपना पॉपुलर बैंड छोड़ा था।

sudhanshu pandey
Sudhanshu Pandey: टेलीविजन के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में विलेन के रोल से घर-घर में फेमस होने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सुधांशु ने कुछ समय पहले ही अनुपमा छोड़ा है और अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सुधांशु पांडे हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपने पुराने दिनों के बारे में बात की। एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने क्यों अपना पॉपुलर बैंड छोड़ा था।

कैसे बैंड से जुड़े थे सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर भी हैं, जी हां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही अपने एक बैंड से की थी, जिसका नाम 'बैंड ऑफ बॉय्ज' था। 'बैंड ऑफ बॉय्ज' अपने समय का बहुत पॉपुलर बैंड हुआ करता था और उसके बारे में एक्टर ने पॉडकास्ट में खुलकर बात की। सुधांशु ने बताया कि उन लोगों ने 2002 में 'बैंड ऑफ बॉय्ज' शुरू किया था और खूब गाने गाए, कई शोज किए और कई फैंडम एक्सपीरियंस किया।

यह भी पढ़ें: Preity Zinta ही मेरे तलाक के लिए दोषी, 29 साल बड़े डायरेक्टर की पूर्व पत्नी ने किए थे बड़े खुलासे

अंडरगार्मेंट्स फेंक देती थीं लड़कियां

भारती सिंह और हर्ष को अपने बैंड की पॉपुलैरिटी के बारे में बताते हुए सुधांशु ने कहा, 'लड़कियां रो रही हैं और जब उनके पास जाओ तो कपड़े फाड़ रही हैं और न जाओ तो कुछ अंडरगार्मेंट्स भी आ जाते थे, ऐसे उड़कर।' सुंधाशु की इस बात को सुनकर भारती सिंह तो बुरी तरह से चौंक जाती हैं। वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि एक समय पर 'बैंड ऑफ बॉय्ज' का खूब नाम हुआ था।

सुधांशु को लोग समझने लगे थे 'गे' 

सुधांशु पांडे ने इस दौरान बताया कि जब लोग उन्हें गे भी समझने लगे थे। एक्टर ने कहा, 'मैं स्लीवलेस पहनता था और सामने से कपड़े स्लिट कर लेता था। वहीं एक स्टेप को लेकर लोगों को लगा मैं गे हूं। मेरे एक स्टेप को देखकर लोग समझने लगे थे कि मैं गे हूं। मेरे एक दोस्त ने बताया था कि एक बार उसने एक जगह लोगों को इस वीडियो को देखने के बाद यह कहते हुए सुना था कि ये लड़का गे है।' एक्टर ने आगे कहा, 'अब तक लोग बॉय बैंड के बारे में जानने लगे थे और तब बॉय बैंड में गे होते थे या फिर होमोसेक्शुअल तो इसलिए उनको लगता था कि मैं भी हूं।'

क्यों छोड़ा 'बैंड ऑफ बॉय्ज'? (Sudhanshu Pandey)

इस दौरान सुंधाशु पांडे से भारती सिंह ने यह भी सवाल किया कि इतना अच्छा बैंड बनाने के बाद वो सब लोग कहां अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर निकल गए थे और वापस नहीं आए। इस पर सिंधाशु ने बताया कि उन्होंने 23 साल तक बैंड के साथ काम किया था, लेकिन फिर उनका बेटा हो गया था, तो उन्होंने बैंड को छोड़ दिया। दरअसल, उनका कहना है कि इस बैंड से उनकी इतनी कमाई नहीं हो पा रही थीं और परिवार चलाने के लिए उन्होंने बैंड को छोड़ने का फैसला किया था। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की 4 फीमेल कंटेस्टेंट्स पर इविक्शन का खतरा, 2 मेल कंटेस्टेंट हुए सेफ

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.