Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupama Spoiler: शाह परिवार में छिड़ी बहस, राही को मौत के मुंह से बचाएगी अनुपमा

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स नजर आ रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में राही और अनुपमा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

Anupama Spoiler
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में लीप ईयर के बाद दिखाया गया है कि शाह परिवार में पहले से ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। राही को अपनी मां अनुपमा के बारे में गलतफहमी पर गलतफहमी होती रहती है। अनुपमा न चाहते हुए भी अपनी बेटी को प्यार से गले नहीं लगा पाती है। वहीं शाह परिवार में कई लड़ाइयां और बहस होती हुई नजर आ रही है। लिप के बाद शो का पूरा माहौल बदलते हुए नजर आ रहा है। इसी बीच आइए दिखते हैं कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होते हुए नजर आने वाला है।

शाह परिवार में छिड़ी तीखी बहस

टीवी शो अनुपमा के बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि डांस कॉम्पिटिशन का सेमी फाइनल होगा। कॉम्पिटिशन के सेमी फाइनल में ईशानी, माही, प्रेम, और राही पहुंच जाते हैं। इस कॉम्पिटिशन के दौरान ईशानी काफी नर्वस होती हुई नजर आएगी जिसकी वजह से वो डिसक्वालीफाई हो जाती है। ईशानी के अलावा बाकी सभी लोग बेहतर परफॉर्म करने के बाद फिनाले राउंड में पहुंच जाते हैं। इसके बाद अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में बहस छिड़ जाती है। परिवार के सभी लोग एक-दूसरे पर बच्चों के आउट होने के आरोप लगाते हुए नजर आएंगे। शाह परिवार की बहस के दौरान तोषू अपनी बा से पूछेगा कि माही, प्रेम, और राही को कौन सा फूल दिया गया था जो वो फाइनल में पहुंच गए। तोषू के बाद पाखी अपनी बा से बोलेगी कि उन्होंने सच्चे मन से प्रार्थना नहीं की होगी। पाखी के बाद किंजल भी बोल पड़ेगी कि बा आपकी प्रार्थना से ज्यादा मम्मी की प्रार्थना में ताकत है इसलिए भगवान ने उनकी सुनी। इस पर बा भी कहेंगी कि अगर इतना ही था तो तुम दोनों अपने-अपने बच्चे के लिए प्रार्थना कर लेते।

राही की परफॉर्मेंस से खुश है अनुपमा

शाह परिवार आपस में तू-तू, मैं-मैं के बाद सेमा फाइनल में पहुंची माही को सपोर्ट करने का प्लान करेंगे। शाह परिवार के लोग माही पर अचानक से प्यार लुटाते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ राही अपने कमरे में होगी उसका दुपट्टा लटक दीवार से लटकता हुआ नजर आएगा। राही का दुपट्टा देखकर अनुपमा समझ जाएगी कि उसकी बेटी यही कपड़ा पहनकर कॉम्पटीशन में परफॉर्म करने वाली है। इसे देखकर अनुपमा काफी खुश नजर आएगी और बेटी के कपड़े को देखते हुए कुछ सोचते हुए नजर आएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupma_fans (@anupama_tv2024)

यह भी पढ़ें:  Vijay Deverakonda ने कबूली रिलेशनशिप की बात, अब रश्मिका मंदाना का क्या होगा?

अनुपमा ने राही की बचाई जान

इसी बीच टेबल पर मोमबत्ती जल रही होगी और तभी हवा चलने लगेगी। इतने में वो टंगा दुपट्टा उस मोमबत्ती के ऊपर गिरने वाला होगा लेकिन अनुपमा उसे बचा लेगी और उस दुपट्टे को अनुपमा सीने से लगा लेगी। तभी राही आ जाएगी और उसे यूं देख लेगी फिर हमेशा की तरह उसे खरी-खोटी सुनाने लगेगी। रात में अचानक से आंधी-तुफान आ जाएगा और राही बाहर सो रही होगी। तभी अचानक वहां राही सो रही होगी उसका शटर राही पर गिरने वाला होगा लेकिन अनुपमा उसे बचा लेगी और उसे गंभीर चोट लग जाएगी।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3′,’कंगुआ’, ‘सिंघम अगेन’और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में किसने किसको दी मात?

 

First published on: Nov 21, 2024 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.