Anupama Spoiler: प्यार में पागल हुआ प्रेम, राही और माही के बीच फिर से आई दरार
Anupama Spoiler
Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया है कि अनुपमा और राही के बीच लड़ाई होने के बाद वो कपाड़िया परिवार छोड़कर चली गई है। वहीं घर में अंश के बर्थडे की जोरदार पार्टी होती है। इस पार्टी में अंश के दोस्त के कजिन माही के साथ बदतमीजी करने के कोशिश करते हैं। मौके पर प्रेम पहुंच जाता है और परेशान करने वाले लोगों को वो पार्टी से बाहर कर देता है। उन लड़कों से बचाने के लिए प्रेम माही को अपनी गर्लफ्रेंड बता देता है। ये सुनकर वो काफी खुश हो जाती है। इसके बाद घर में प्रेम को बुलाने के लिए राही आती है। जिसे देखकर माही चिढ़ जाती हैं और उससे राही के हाथ का बैग गिर जाती है। अनुपमा की डायरी के लिए दोनों में काफी देर तक लड़ाई हो जाती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर के मसालों से परेशान राही को प्रेम आउटिंग के लिए ले जाता है। रात ज्यादा होने की वजह से माही परेशान हो जाती है।
लॉन्ग वॉक के लिए निकले राही और प्रेम
राही और माही की लड़ाई को प्रेम सुलझाने की कोशिश करता है। फिर राही के साथ वो बैठता है और उसे समझाता है। प्रेम के आगे राही फूट-फूट कर रोती है और कहती है कि अनुपमा आएगी तो उसी को गलत ठहकाएंगी। वो बहुत डरी हुई होती है जिसके बाद प्रेम उसे लॉन्ग वॉक के लिए बाहर ले जाता है। प्रेम के साथ राही काफी खुश और रिलैक्स फील करती है। प्रेम गाड़ी चला रहा होगा और राही उसके कंधे पर सर रख लेगी और अपनी आंख बंद कर लेती है।
प्रेम को सोचकर परेशान हुई माही
घर में प्रेम को याद करके माही काफी चिंता में नजर आएंगी। फिर माही घर में आई वर्कर की बेटी के पास जाएगी और उसके साथ खेलने लगेगी। छोटी बताएगी कि उसे राही दीदी की याद आ रही है। इस पर माही पुछेगी कि कहां है उसकी राही दीदी। फिर छोटी बताती है कि वो प्रेम भैया के साथ कहीं बाहर गई हैं। ये सुनकर माही एकदम चिढ़ जाती है और वो प्रेम को फोन लगाने लगती है। प्रेम का फोन नहीं लगता है। इससे वो काफी परेशान हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Timegod Task: घर का ‘पलटू’ बना नया टाइमगॉड, पलटेगा गेम
रास्ते में फंसे प्रेम और राही
प्रेम और राही की गाड़ी रास्ते में खराब हो जाएगी और रात भी काफी हो जाएगी। दोनों हेल्प के लिए फोन लगाएंगे लेकिन उन दोनों के फोन का नेटवर्क चला जाएगा। इधर माही का भी फोन इसलिए नहीं लगेगा क्योंकि प्रेम के फोन में नेटवर्क नहीं होता है। इसके आगे की कहानी एपिसोड में दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फैंस के लिए गुड न्यूज, बढ़ती TRP को देख मेकर्स का बड़ा ऐलान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.