Anu Malik on Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया है। एआर रहमान, अरमान मलिक और श्रेया घोषाल समेत कई सिंगर्स उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने जुबीन गर्ग के अचानक दुनिया से चले जाने पर दुख शेयर किया और उनके साथ जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है। अनु ने यह भी खुलासा किया कि जुबीन गर्ग की हेल्थ ठीक नहीं थी और उन्हें अचानक से चक्कर आ जाते थे।
अनु मलिक ने निधन पर जताया दुख
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए अनु मलिक ने कहा, 'जुबीन गर्ग बहुत ही दयालु और प्यारे थे। इससे ज्यादा कोई किसी के बारे में क्या ही कह सकता है? मैं एक व्यक्ति के जरिए पहली बार असम में उनसे मिला था। मैंने फिल्म फिजा में उन्हें गाना सिखाया था। हमारा काफी अच्छा बॉन्ड था। वह अपनी बहन को लेकर काफी इमोशनल थे, जिसे उन्होंने एक एक्सीडेंट में खो दिया था।'
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg को अरमान मलिक ने दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, गाते हुए नम हो गईं सिंगर की आंखें
हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे सिंगर
अनु मलिक ने आगे कहा, 'जुबीन गर्ग ने मुझे बताया था कि वह असमिया, बंगाली, मणिपुरी, मलयाली और तो और मराठी में भी गाते थे। उनके निधन की खबर से मन खट्टा हो चुका है।' उन्होंने सिंगर की हेल्थ को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि जुबीन गर्ग कुछ वक्त पहले हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे। अनु मलिक ने कहा, 'वो हमेशा मुझसे कहते थे कि वह अचानक से बेहोश हो जाते हैं। मैं उनसे कहता था कि जाओ चेकअप कराओ। फिर सालों हमें पता नहीं चला। उनका फोन भी नहीं आया।'
मुंबई नहीं चाहते थे लौटना
अनु मलिक ने कहा, 'जुबीन ने पहाड़ों की आवाज सुनी और असम चला गया। उसे बार्डर में मेरे म्यूजिक पर बहुत प्राउड था। मैं उनसे मुंबई रहने के लिए कहता था लेकिन वह कभी अपना घर छोड़ना नहीं चाहता था। वह कहते थे कि अनु सर, मैं मुंबई लौटना नहीं चाहता। आप बुलाओगे तो जाऊंगा लेकिन गाना गाते ही निकल जाऊंगा। मैं उनके बहुत करीब था। वह मुझे अपने कामों के बारे में बताता रहता था।'