TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘अब तो तलाक ले लो…’, Ankita Lokhande के प्यार पर Vicky Jain ने उठाया सवाल! गुस्साए फैंस

Ankita Lokhande Vicky Jain: 'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे से उनके पति विक्की जैन ने कुछ ऐसा बोला दिया है,जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को तलाक लेने सलाह दे रहे हैं।

ankita lokhande vicky jain
Ankita Lokhande Vicky Jain: लवर्स का महीना यानी वेलेंटाइन मंथ आ चुका है और वेलेंटाइन वीक भी शुरू हो गया है। ऐसे में टीवी की दुनिया में भी शोज में वेलेंटाइन स्पेशल एपिसोड आ रहे हैं, कलर्स के पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे से उनके पति विक्की जैन ने कुछ ऐसा बोल दिया है,जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को तलाक लेने सलाह दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि आखिर विक्की जैन ने अपनी वाइफ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ऐसा क्या बोल दिया है। यह भी पढ़ें: थाने पहुंची पूर्व CM की बेटी! हीरोइन बनाने के लालच में 4 करोड़ की ठगी, FIR दर्ज

भारती सिंह ने पूछा- प्यार क्या है? (ankita lokhande vicky jain )

प्रोमो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह सवाल करती हैं कि प्यार क्या है? इसके जवाब में अंकिता बोलती हैं कि प्यार एक सुंदर चीज है, जिसमें झगड़ा भी होता है। तभी कृष्णा अभिषेक आगे आकर विक्की के कंधे पर हाथ रखकर बोलते है कि आपने एक बात गलत बोल दी कि प्यार में झगड़ा भी होता है, झगड़ा ही होता है। इस बात को सुनकर सब लोग बुरी तरह से हंसने लगते हैं।

विक्की जैन ने उठाया अंकिता के प्यार पर सवाल

कृष्णा अभिषेक की बात को सुनकर अंकिता बोलती हैं कि हमारा झगड़ा ही प्यार है भाई। इस पर अंकिता के पति विक्की जैन कहते है कि मुझे कई बार लगता है कि यह प्यार हुआ नहीं था, थोपा गया था। यह सुनकर अंकिता के चेहरे का रंग उड़ जाता है और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ विक्की भैया जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

अंकिता के फैंस को आया गुस्सा

विक्की जैन को इस तरह से नेशनल टीवी पर अपनी वाइफ का मजाक उड़ाने और उसके प्यार पर सवाल उठाने पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। विक्की जैन की बात सुनकर अंकिता के फैंस को गुस्सा आ गया है और वो उन्हें विक्की से तलाक लेने तक की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'उसे कम से कम अब तलाक ले लेना चाहिए', दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे कौन बोलता है अपनी वाइफ के बारे में, अगर थोपा था तो है ही क्यों भाई तू इस रिलेशन में।' एक और यूजर ने बोला, 'यह बहुत ही घटिया है हर बार वो ऐसा ही बोलता है। बिजनेसमैन है अच्छा डील किया है। उसकी वजह से आज वह कलर्स में खड़ा है, लेकिन वह इतना परेशान करता है और वह उसकी बेइज्जती करता है। हर बार वो सिर्फ दिखावा करता है। यह बहुत दिल टूटने वाली बात है। आप अपनी पत्नी का मजाक नहीं उड़ा सकते।' यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की सक्सेस पर हर्षवर्धन राणे को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट, पोस्ट कर दे रहे बधाई  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.