TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मैंने उन्हें माफ…’, Pawan Singh की माफी पर क्या बोलीं Anjali Raghav?

Anjali Raghav Reacts Pawan Singh Apology: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने बिना मर्जी के छूने पर पवन सिंह द्वारा मांगी गई माफी पर प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं कि अंजलि ने क्या कुछ कहा…

Anjali Raghav Reacts to Pawan Singh's Apology: भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह के सितारे इन दिनों गरदिश में है। इसकी वजह एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बार-बार छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद इस वीडियो पर अंजलि राघव का बयान आया जिसमें उन्होंने बताया कि पवन सिंह ने उन्हें बिना उनकी मर्जी के छुआ था। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पब्लिकली उनसे माफी मांगी। वहीं, अब अंजलि राघव ने पवन सिंह की माफीनामा पोस्ट पर रिएक्ट किया है। चलिए जानते हैं कि अंजलि ने क्या कुछ कहा है।

पवन सिंह ने मांगी माफी

मालूम हो कि पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नोट शेयर करके अपनी हरकत के लिए अंजलि राघव से माफी मांगी थी। इन नोट में उन्होंने लिखा कि स्टेज पर उनको छूने को लेकर उनका कभी कोई गलत इरादा नहीं था क्योंकि वो लोग एक्टर्स हैं…। इसके बावजूद अगर उनके व्यवहार से अंजलि को कोई तकलीफ हुई हो तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं।

पवन की माफी पर क्या बोलीं अंजलि?

वहीं, अब अंजलि राघव ने पवन सिंह की माफी पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर एक्टर हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है।' इसके साथ उन्होंने कहा कि अब वह इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं। अंत में उन्होंने 'जय श्री राम' लिखा।

यह भी पढ़ें: तीसरे दिन की रात Param Sundari ने कमाए इतने करोड़, जानें Day 3 कलेक्शन

आखिर क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि ये सारा बवाल लखनऊ में पवन और अंजलि के नए गाने 'सैंया सेवा करे' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुआ। इसी इवेंट में पवन कई बार अंजलि की कमर को छूते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान अंजलि इससे थोड़ा असहज महसूस करती हुई दिखाई दी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.