Anil George, Kalki 2898 AD, Mirzapur: इस वक्त प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ चर्चा में है। अब भई फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है, तो जाहिर है कि इसके बारे में बातें तो होंगी। बता दें कि सिनेमाघरों में ये फिल्म जून के महीने में रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म के लिए एक कलाकार को अपनी खाई कसम का बलिदान भी देना पड़ा। अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर वो कसम क्या थी? आइए जानते हैं…
अनिल जॉर्ज ने दिया बलिदान
दरअसल, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए मिर्जापुर फेम अनिल जॉर्ज ने अपनी खाई कसम का बलिदान दिया। फिल्म में अनिल ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने बेहद कमाल की एक्टिंग की। दर्शकों को भी अनिल का अंदाज बेहद पसंद आया। इस फिल्म के लिए अनिल ने अपनी कसम तक तोड़ दी। जी हां, इसका खुलासा भी खुद अनिल ने ही किया है।
लंबी दाढ़ी वाले रोल किए
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अनिल ने इस बार में बात करते हुए कहा कि मैंने कसम खाई थी कि कभी अपनी दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा, लेकिन फिल्म के लिए उन्हें इस कसम को तोड़ना पड़ा। फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। बता दें कि अनिल ने बीते कुछ टाइम से लंबी दाढ़ी वाले रोल ही किए हैं, लेकिन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए उन्होंने ना सिर्फ अपनी कसम तोड़ी बल्कि बिना दाढ़ी वाला रोल भी किया।
View this post on Instagram
कल्कि के लिए तोड़ दी कसम
गौरतलब है कि अनिल दर्शकों में अपने नेगेटिव रोल्स के लिए फेमस हैं। उन्होंने अपनी दाढ़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि दाढ़ी मुझ पर अच्छी लगती है और इसकी वजह से मेरे किरदारों में जान आती है। अनिल ने आगे कहा था कि मैंने कसम खाई कि थी जब तक कोई बड़ा रोल नहीं मिलेगा मैं अपनी दाढ़ी को नहीं कटवाऊंगा। फिर मुझे कल्कि ऑफर हो गई। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरी इच्छा सुन ली।
कमल हासन के बड़े फैन हैं अनिल
इतना ही नहीं बल्कि अनिल ने आगे कहा कि वो कमल हासन के बड़े फैन हैं और इस फिल्म में उन्होंने उनके साथ ही काम किया है। इस बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि जब उन्हें कमल हासन संग काम करने का मौका मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो बहुत खुश हुए। मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया, ये मेरे लिए बेहद हर्ष की बात है।
यह भी पढ़ें- एक गाने के एक लाख रुपये कौन देता है… अरशद वारसी के आरोपों पर बोनी कपूर का पलटवार