एंजेलिना जोली के बेटे का हुआ गंभीर एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती है ब्रैड पिट का बेटा
इमेज क्रेडिट: Google
Angelina Jolie-Brad Pitt Son Accident: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और उनके सुपरस्टार पति ब्रैड पिट (Brad Pitt) के बेटे पैक्स जोली-पिट को (Pax Jolie-Pitt) का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सुपरस्टार्स के बेटे के सिर पर और कूल्हे पर चोट आई है। जोली को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां वो 29 जुलाई यानी बीते दिन सोमवार से एडमिट हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एंजेलिना के बेटे का ये एक्सीडेंट लॉस एंजेल्स की सड़क पर हुआ। अब उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली-पिट को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें सिर पर चोट लगी है, कहा जा रहा है कि पैक्स जोली-पिट के साथ ये हादसा लॉस एजेंल्स की सड़क पर तब हुआ जब वो अपनी इलेक्ट्रिक कार को चला रहे थे तो एक चौराहे पर उनकी बाइक की एक कार से भयानक टक्कर हो गई।
अब कैसी है पैक्स की हालत
जैसे ही ये एक्सीडेंट हुआ तो कार का ड्राइवर घबराते हुए पैक्स को देखने के लिए बाहर निकला। उसने देखा की बच्चे के सिर पर और कूल्हे पर चोट आई थी। पैक्स के सिर से खून निकल रहा था, और वो परेशान सा था। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसका इलाज करते हुए बताया कि वो ठीक है चोट इतनी ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि अभी वो अस्पताल में एडमिट है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
एंजेलिना जोली के गोद लिए बेटे हैं पैक्स
जानकारी के लिए बता दें कि पैक्स जोली-पिट एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के गोद लिए बेटे हैं। ये उनके चौथे बच्चे हैं, जिन्हें अक्सर सड़कों पर बाइक चलाते हुए देखा जाता है। पैक्स के करियर की बात करें तो वो 'कुंग फू पांडा 3' में अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा अपनी मां एंजेलिना संग डिज्नी फिल्म 'मेलफिसेंट' में एक रोल में भी नजर आ चुके हैं। कुल 6 बच्चे हैं जो अपनी मां एंजेलिना के साथ ही रहते हैं। ये तो सभी को पता ही है कि पति-पत्नी का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।
यह भी पढ़ें: फेमस रैपर चिनो एक्सएल कौन थे? जिनका अचानक हुआ निधन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.