TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Saiyaara के वो 5 किरदार, जिन्होंने खींचा ऑडियंस का ध्यान; जानें कौन हैं ये एक्टर्स?

Saiyaara Movie 5 Best Characters: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ चार दिनों रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। चलिए हम आपको मूवी के उन पांच किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑडियंस का दिल जीता है।

Photo Credit- Instagram
Saiyaara Movie 5 Best Characters: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है। चार दिन में मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सबको चौंका दिया है। जहां एक तरफ अनीत और अहान की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर मूवी के कुछ और भी किरदार हैं जिन्होंने ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये कलाकार कोई नए नहीं हैं आप इन्हें कई मूवीज और सीरियल्स में देख चुके हैं। मूवी में अनीत और अहान के अलावा इन किरदारों ने भी ऑडियंस का दिल जीता। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से किरदार शामिल हैं? यह भी पढ़ें: Saiyaara की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट, जानें मूवी ने अब तक कितने छापे नोट?

Alam Khan

नेटफ्लिक्स की 'कोटा फैक्ट्री' में छाने वाले आलम भी' सैयारा' में देखने को मिले। आलम ने मूवी में अहान पांडे के दोस्त 'केवी' का किरदार निभाया है। इसमें उनके किरदार ने दोस्ती का सही मतलब ऑडियंस को समझाया। मूवी में वो अपने दोस्त को गलती करने से रोकते दिखे और मुश्किल समय में भी उन्होंने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा। ऑडियंस को उनका किरदार काफी पसंद आया। आलम ने अपने करियर की शुरुआत चक धूम-धूम डांस रियलिटी शो से की थी। इसके बाद वो 'सावधान इंडिया', 'महाभारत', 'फ्रीकी अली', 'चमन बहार' और 'कोटा फैक्ट्री' जैसी मूवीज और सीरीज में नजर आ चुके हैं।

Shaan R Grover

शान आर ग्रोवर ने मूवी में महेश अय्यर का किरदार निभाया है। वो मूवी में अनीत पड्डा के एक्स का रोल प्ले करते नजर आते हैं। उनका किरदार काफी टॉक्सिक होता है जिसे देखकर फैंस को भी उन पर गुस्सा आने लगता है। शान ने ये किरदार बखूबी से निभाया। शान आर ग्रोवर अपने करियर में 'सनम तेरी कसम' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। वहीं वो अहान पांडे के कॉलेज के दोस्त हैं।

Shaad Randhawa

शाद रंधावा ने मूवी में रैपर 'प्रिंस' का किरदार निभाया। हालांकि मूवी में उनका रोल काफी कम होता है लेकिन वो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। शाद को आप मोहित सूरी की सारी मूवीज में देख चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'वो लम्हें' से की थी। इसके साथ-साथ वो 'आवारापन', 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।

Varun Badola

टीवी के मशहूर एक्टर वरुण बडोला ने मूवी में अहान पांडे के पिता का किरदार निभाया है। जो एक शराबी होते हैं। उनके किरदार ने भी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। वरुण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'बनेगी बात अपनी' से की थी। इसके साथ ही वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मेरे अंगने में' और 'तुम्हारी पाखी' जैसे सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं। इसके साथ ही वरुण 'जय हो', 'मिशन रानीगंज' और 'रश्मी रॉकेट' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Rajesh Kumar

राजेश कुमार ने मूवी में अनीत पड्डा के पिता का रोल निभाया है। फैंस को उनका ये किरदार भी काफी पसंद आया। राजेश कुमार की बात करें तो ये टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। ये 'शरारत', 'कॉमेडी सर्कस', 'कुसुम', 'बा बहू और बेबी' और 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। वहीं वो 'हड्डी' और 'सुपर नानी' जैसी मूवीज में भी दिखाई दे चुके हैं। यह भी पढ़ें:  Saiyaara की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के 5 कारण, रिलीज से पहले मूवी कैसे बन गई थी फैंस की फेवरेट?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.