TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

खुद की कंपनी, करोड़ों की हैं मालकिन, जाने कौन हैं Anant Ambani की साली Anjali Merchant?

Anant-Radhika Pre Wedding अंबानी और मर्चेंट परिवार के तार जुड़ने के साथ ही राधिका मर्चेंट की बहन अंजली मर्चेंट भी लाइम लाइट में आ गई हैं।

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre Wedding) सेरेमनी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार भी शामिल है। ऐसे में अंबानी फैमिली के सभी मेंबर्स से लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं। मगर राधिका मर्चेंट के बारे में लोगों को काफी कम मालूम है। खासकर अंबानी और मर्चेंट परिवार के तार जुड़ने के साथ ही राधिका मर्चेंट की बहन अंजली मर्चेंट भी लाइम लाइट में आ गई हैं।

राधिका मर्चेंट का परिवार

राधिका मर्चेंट बड़े बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं और उनकी मां का नाम शीला मर्चेंट है। मगर राधिका अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी नहीं हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी है। जिसका नाम अंजली मर्चेंट है। ऐसे में जहां राधिका अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं। तो वहीं अंजली मर्चेंट भी करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन हैं। बिजनेसमैन पिता की बेटी होने के बावजूद अंजली मर्चेंट खुद भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो अपनी अलग कंपनी चलाती हैं। तो आइए अंजली मर्चेंट के बारे में विस्तार से जानते हैं। https://www.instagram.com/rahulmishra_7/p/CByLMJlh8Z8/?img_index=1

अंजली मर्चेंट की पढ़ाई

वीरेन मर्चेंट और शीला मर्चेंट की बड़ी बेटी अंजली मर्चेंट का जन्म 1989 में मुंबई में ही हुआ था। हालांकि अंजली का होम टाउन गुजरात का कच्छ जिला है। अंजली ने अपनी शुरुआती शिक्षा द कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पूरी की है। जिसके बाद अंजली ने इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन लिया। उन्होंने स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप विषय में बबसन कॉलेज से बीएससी की है। जिसके बाद अंजली ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में ग्रैजुएशन किया है। अंजली ने यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में एडमिशन लिया। इस दौरान अंजली को 12 देश की सैर करने का मौका मिला। उन्होंने कनाडा, स्पेन, मोरक्को, घना, चीन और जापान जैसे कई देशों का रुख किया।

अंजली मर्चेंट ने शुरू किया करियर

अंजली मर्चेंट ने 2009 में मर्क एंड कंपनी में बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की थी। 2012 में अंजली ने मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपने पिता की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर ज्वाइन की। कुछ समय बाद अंजली माइलॉन मेटल्स और एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर नियुक्त कर दी गईं। इसी बीच अंजली ने 'टर्न द कैंपस' नाम से कंपनी शुरू की, मगर यह कंपनी 2012 में बंद हो गई।

ड्राईफिक्स की मालकिन

2018 में अंजली मर्चेंट ने 'ड्राई फिक्स' के नाम से अपना हेयर सैलून खोला। जो चल पड़ा। अंजली मर्चेंट का ड्राई फिक्स हेयर सैलून काफी मशहूर है। आलिया भट्ट और तब्बू सहित कई बी-टाउन सितारे भी इस सैलून में स्पॉट किए जाते हैं। हेयर स्टाइलिंग के लिए इसे देश के बेस्ट सैलून में गिना जाता है।

अंजली मर्चेंट की नेट वर्थ

बिजनेसवुमन अंजली मर्चेंट की नेट वर्थ कितनी है? इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। मगर ड्राई फिक्स की मालकिन अंजली मर्चेंट एक बड़े परिवार की बेटी होने के साथ-साथ अमीर खानदान की बहू भी हैं। अंजली ने 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजाठिया संग सात फेरे लिए थे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.