GOLD का बांधनी घाघरा पहन ‘मामेरू’ रस्म में खूब जंची Radhika Merchant, जानें दुपट्टे की खासियत
Radhika Merchant Bandhani
anant Ambani Radhika Merchant : भारत के सबसे चर्चित बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani)के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (anant Ambani Radhika Merchant ) की प्री वेडिंग रस्में शुरू हो गई हैं। बीती रात कपल की 'मामेरू' रस्म हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राधिका और अनंत इस महीने की 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और कपल की शादी इस समय हॉट टॉपिक बनी हुई है।
राधिका ने लूटी लाइमलाइट
इस रस्म में वैसे तो पूरा अंबानी परिवार की बहुत खूबसूरत लग रहा था, मगर सबसे ज्यादा इस रस्म में अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। राधिका ने 'मामेरू' रस्म में बेहद शानदार गुजराती लुक कैरी किया था, जिसमें वो काफी जच भी रही थीं। राधिका अपने हर इवेंट (anant Ambani Radhika Merchant ) में भी बहुत प्यारी लगती हैं, लेकिन कल वो सबसे प्यारी लग रही थीं।
सोने का बांधनी घाघरा
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी की सबसे पहली रस्म में कस्टम मेड वाइब्रेंट बांधनी लंहगा कैरी किया था, जिसमें वो बहुत हसीन लग रही थीं। राधिका के लंहगे की बात करें तो वो 35 मीटर कपड़े का बना था, जिसमें सोने के तार की जरदोजी रानी पिंक क्लासिक कढ़ाई की गई थी। राधिका ने बनारसी ब्रोकेड राई बंधेज लहंगा के साथ चोटी लुक किया था।
दुपट्टे में थी ये खासियत
अबांनी परिवार की छोटी बहू राधिका के सिर्फ लहंगे ही नहीं बल्कि उनका दुपट्टा भी बेहद स्पेशल था। राधिका के दुपट्टे के बॉर्डर पर मां दुर्गा के श्लोक की कढ़ाई की गई थी, जो उसकी सुदरंता को बढ़ा रहा था।
मां के गहनों से सजी राधिका
राधिका ने बनारसी ब्रोकेड राई बंधेज लहंगा के साथ चोटी लुक किया था। अपनी इस खास रस्म के लिए राधिका ने अपनी मां के गहने पहने थे, जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका ने अपनी चोटी पर भी बहुत सुंदर सोने की ज्वैलरी पहनी थी, जो उनकी चोटी को पूरा कवर कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Fake बेबी बंप कहने पर भड़की फेमस एक्ट्रेस, हेटर्स को दिया दो-टूक जवाब
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.