TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Amy Jackson के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें देख भड़के लोग, हुईं ट्रोल

Amy Jackson Birthday Photos: एमी जैक्सन को उनके पति एड वेस्टविक ने बर्थडे पर खास सरप्राइज दिया। एमी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं।

amy jackson
Amy Jackson Birthday Photos: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एमी जैक्शन जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इस बीच एक्ट्रेस ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया। एमी जैक्सन को उनके पति एड वेस्टविक ने बर्थडे पर खास सरप्राइज दिया। एमी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि एमी की फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी आग बबूला हो गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: 32 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 456 करोड़, 1 मिनट नहीं होंगे बोर!

एमी जैक्सन को मिला सरप्राइज

अक्षय कुमार स्टारर 'सिंह इज ब्लिंग' में अपनी ब्यूटी से लोगों को इंप्रेस करने वाली एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थेड सेलेब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। दरअसल, 31 जनवरी को एमी 32 साल की हो गई हैं और इस मौके पर मॉम टू बी एमी को उनके एड वेस्टविक ने उनके बड़े बेटे  एंड्रियास के साथ खास सरप्राइज दिया। एमी ने कुछ तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो और उनका बेटा बिस्तर पर बैठे हुए हैं, तभी उनके पति उनके सामने केक रखते हैं।

क्यों ट्रोल हो रही हैं एमी जैक्सन

एमी जैक्शन का ये प्राइवेट पल अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है और लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, उसमें वो खुद को चादर से ढकते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ भी नहीं पहना हुआ है और इस तरह बेटे के सामने केक काटने को लेकर उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं और जमकर लताड़ रहे हैं।

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट

एमी जैक्शन की पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी पीढ़ी में हूं जहां एक मां अपने छोटे बच्चे के सामने बिना कपड़ों के बैठी रहती है।' दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, 'कुछ लोगों को अपने बच्चों के सामने शर्म नहीं आती।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उसके कपड़े कहां हैं?' तो एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'उसके कपड़े दिन-ब-दिन गायब होते जा रहे हैं।' यह भी पढ़ें: Kapil Sharma-Vir Das नहीं, जानिए कौन हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन? नेटवर्थ उड़ा देगी होश!    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.