TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

अगस्त में दुल्हन बनीं Amy Jackson, 2 महीने बाद बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दी गुडन्यूज

Amy Jackson Second Pregnancy: 'सिंह इज़ ब्लिंग' फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। एज वेस्टविक के साथ शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है।

Amy Jackson Second Pregnancy
Amy Jackson Second Pregnancy: अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की एक्ट्रेस एमी जैक्शन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। दिवाली के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्शन ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में छाई हुई है। एमी जैक्शन ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट की है, जी हां एक्ट्रेस एक बार फिर मां बनने वाली हैं।

शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस एमी जैक्शन ने 25 अगस्त 2024 को इटली में अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक (Ed Westwick) से शादी की थी। कपल ने अपनी वेडिंग की खूब सारी फोटोज भी फैंस के साथ साझा की थी। अब शादी के 2 महीने बाद एमी जैक्शन प्रेग्नेंट हैं और वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस खुशखबरी को दिवाली के मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर दुनिया को दी है।

यह भी पढ़ें : दुबलेपन के चलते झेली शर्मिंदगी, चाउमीन के लालच में मिला पहला रोल, सक्सेस के लिए इस एक्टर ने खूब बेले पापड़

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस (Amy Jackson Second Pregnancy)

एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर अपने पति एड वेस्टविक के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपना व्हाइट कलर की टाइट ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने शादी के 2 महीने बाद ही बेबी बंप दिखाते हुए फैंस को गुड न्यूज दी हैं कि वो एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। इंस्टाग्राम पर एमी जैक्शन के करीबी दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एक बेटे की मां हैं एमी जैक्शन 

32 साल की एमी जैक्शन एक बेटे की मां हैं और 5 साल के एंड्रियास के साथ एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। एंड्रियास का जन्म साल 2019 में हुआ था और वो एमी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ का बच्चा है। हालांकि कपल के अलग होने के बाद एमी अपने बेटे की देखभाल करती हैं। एड वेस्टविक के साथ शादी के मौके पर भी एक्ट्रेस का बेटा हर फंक्शन में अपनी मां एमी के साथ मौजूद था। यह भी पढ़ें : 1 नहीं बल्कि 2 वाइल्ड कंटेस्टेंट लेंगे Bigg Boss के घर में एंट्री, घरवालों की गेम पलटेंगे ये सितारे

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.