TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

श्रीदेवी की मौत से सहम गई थीं आम्रपाली दुबे, डिप्रेशन का हो गई थीं शिकार, 3 महीने तक छोड़ दिए थे सारे कामकाज

Amrapali Dubey on Sridevi Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद से वह सहम गई थीं और डिप्रेशन में चली गईं थी.

डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं आम्रपाली दुबे

Amrapali Dubey on Sridevi's Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने एक पॉडकास्ट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. इस पॉडकास्ट में आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह से जुड़ी अंजली राघव और अक्षरा सिंह के विवाद से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की वर्किंग लाइफ तक जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की है. इसी पॉडकास्ट में आम्रपाली ने अपने डिप्रेशन पीरियड पर भी बात की. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद से वह सहम गई थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. इसकी वजह से उन्होंने 3 महीने तक अपना सारा कामकाज छोड़ दिया था. इसके साथ ही उन्होंने आकांक्षा दुबे की आत्महत्या पर भी बात की थी.

श्रीदेवी को गले लगा लेती

सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची आम्रपाली दुबे ने श्रीदेवी के लिए अपने प्यार और रिस्पेक्ट जाहिर करते हुए इमोशनल हो गई. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि मैं नाटक करती हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसा होता है न कि आप किसी को बचपन से देख रहे होते हैं और अगर वो अचानक चला जाए तो बहुत दुख होता है. अगर वो मुझे कभी सामने से मिल जातीं तो मैं उन्हें गले लगा लेती और वो सोचती रहतीं कि अरे, कौन पागल है. वो भले ही मुझे ना जानती हों, लेकिन मैंने उन्हें हमेशा अपने करीब देखा है. उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा है, लेकिन मैं हमेशा उन्हें देखती आई हूं.

यह भी पढ़ें: जुनैद खान के साथ स्क्रिन पर रोमांस करेंगी साई पल्लवी, फाइनल हुआ फिल्म का नाम

श्रीदेवी की मौत से सहम गई थीं आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने कहा कि जिस दिन श्रीदेवी का निधन हुआ, उस दिन वह देर रात को शूटिंग से लौटी थी. थोड़ी देर सोने के बाद रात 2 से 2.30 के बीच में उनकी नींद खुल गई. उन्हें नींद नहीं आ रही थी, तो उन्होंने टीवी चालू किया, जिस पर न्यूज चैनल लगा हुआ था. खबर आ रही थी कि श्रीदेवी अब नहीं रहीं. उनकी बाथटब में डूब कर मौत हो गई है. इसके बाद मैं मुंह धोने के लिए बाथरूम में गई. मैंने देखा वहां भी एक बाथटब रखा हुआ है. इसके पूरे फोन और टीवी पर यही न्यूज चलती रही. ये सब देखकर इन सब में मैं इतनी घुट गई थी कि मुझे काम करने का मन नहीं कर रहा था. इस घटना से मैं बहुत सहम गई थी. इसके बाद 3 महीने तक डिप्रेशन में थी; इस दौरान मैंने अपना सारा काम छोड़ दिया था.

आकांक्षा दुबे की आत्महत्या पर क्या बोली आम्रपाली?

आकांक्षा दुबे की आत्महत्या पर बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री की एक लड़की आकांक्षा दुबे ने जब आत्महत्या की थी, उस वक्त भी ऐसा ही फील हुआ था. तब मैं एक महीने के लिए डिप्रेशन में चली गई थी और काम करना छोड़ दिया था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.