बेटे-बहु की लव स्टोरी पर क्या बोल गए Amitabh Bachchan, KBC के कंटेस्टेंट को सुनाया किस्सा
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan On KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में एक कंटेस्टेंट ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है। इसके साथ ही लव मैरिज के बाद परिवार संग अनबन को लेकर आपबीती बताई है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपने बहु और बेटे की लव स्टोरी के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के रिश्तों के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
आशुतोष सिंह ने की लव मैरिज और अनबन की खबरों पर बात
कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे लव मैरिज करने के बाद परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया है। आशुतोष ने बताया है कि उनकी फैमिली ने 5 साल से उनसे मतलब नहीं रखा है, जिसका उन्हें काफी दुख है। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली रोज केबीसी देखती है तो उनके लिए यहां आना काफी जरूरी था शायद आज फैमिली उनकी बातें सुन ले। इसपर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, "हो सकता है कि आज का एपिसोड देखकर आपकी फैमिली आपसे बात करें और इतने समय से जो आप उन्हें कहना चाहते हैं वो कह पाएं।"
अमिताभ बच्चन ने फैमिली के बारे में की बात
आशुतोष सिंह की लव मैरिज और परिवार के अनबन पर बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन को उनकी फैमिली की याद आ जाती है। अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली को याद करते हुए कहते हैं, "हम हैं उत्तर प्रदेश के पर चले गए बंगाल। हमारे भाई साहब जो हैं, वो सिंधी परिवार में पहुंच गए। हमारी बेटी पंजाबी परिवार में और बिटवा, आप तो जानते हैं मैंगलोर। बाबू जी बोला करते थे पहले, हमारे यहां तो देश के हर कोने-कोने से ब्याह कर के लाए हैं सबको।"
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: राही ने पहनाया प्रेम को वरमाला, कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें काफी समय से चल रही हैं। बच्चन परिवार की तरफ से इस मामले में कुछ भी बयान नहीं आया है। हाल ही में कपल को एक साथ शादी में जाते हुए देखा गया था। दोनों को साथ में देखने के बाद अनबन की फर्जी खबरों पर फुलस्टॉप लग गया है।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को साथ में देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इसी बीच अमिताभ बच्चन द्वारा फैमिली का जिक्र करना उनके बीच सब कुछ ठीक होने की तरफ इशारा करता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइमगॉड टास्क के सामने आए 4 दावेदार, करणवीर फिर हुए बाहर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.