TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

क्या Amitabh Bachchan छोड़ रहे एक्टिंग? बिग बी की क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस हुए हैरान

Amitabh Bachchan Shares Cryptic Post: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर फैंस की टेंशन बढ़ा दी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर बिग बी ने क्या पोस्ट किया?

Amitabh Bachchan Shares Cryptic Post: बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन अक्सर फैंस के साथ अपने विचारों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने कुछ ऐसा शेयर किया जिसने फैंस की भी टेंशन बढ़ा दी। कुछ घंटे पहले ही बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की। इस क्रिप्टिक पोस्ट ने सबकी धड़कने तेज कर दी। फैंस उनसे पूछने लगे कि सब ठीक है या नहीं। लोगों के मन में भी सवाल उठ गया कि आखिर बिग बी ने ऐसी पोस्ट क्यों शेयर की। आइए आपको भी बताते हैं बिग बी ने क्या पोस्ट किया? यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का पहला एविक्शन, बाहर हुआ ये टॉप कंटेस्टेंट; नाम कर देगा हैरान

बिग बी ने क्या लिखा?

बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'अब जाने का समय आ गया है।' महानायक ने ये पोस्ट रात 8 बजे शेयर की। अब ये पोस्ट के बाद ही कुछ लोगों के मन में सवाल आने लगे कि कहीं बिग बी एक्टिंग तो नहीं छोड़ रहे? इसके बाद फैंस भी पोस्ट पर कमेंट्स कर बिग बी से पूछते दिखे कि आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों शेयर की?

फैंस की बढ़ी टेंशन

एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा क्यों बोल रहे हो सर?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर जी क्या लिख रहे हैं आप, मतलब? ऐसा मत कहा करो आप तो महानायक हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या हो गया सर?' फैंस की ये टेंशन भी जायज है क्योंकि बिग बी हर किसी के दिल पर राज करते हैं।

'केबीसी 16' के शूट में बिजी बिग बी

बता दें अमिताभ बच्चन फिलहाल अपने लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले साल 2024 में उन्हें रजनीकांत की 'वेट्टियान' में देखा गया था। वहीं पिछले साल ही जून में उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' में अपने बेहतरीन एक्शन्स से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। फिलहाल उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की कोई घोषणा नहीं की है। यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Opening Day Collection: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने ओपनिंग डे पर मचाया धमाल, जानें कितने छापे नोट?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.