Amitabh Bachchan Security: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, अचानक अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा और जलसा दोनों बंगलों के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा खबर है कि अब अमिताभ के घर के बाहर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. खबर है कि बिग बी की जान को खतरा है. बताया जा रहा है कि अमिताभ को खालिस्तानी समूह की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
कहां से शुरू हुआ मामला
टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आए दिलजीत दोसांझ ने जब अमिताभ के पैर छुए, तब से ही मामला शुरू हुआ है. पहले तो दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की धमकियां मिली, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी सफाई दी. सबने सोचा मामला शांत हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है. दिलजीत का अमिताभ के पैर छूना ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ को फूटी आंख नहीं भाया.
यह भी पढ़ें: Ikk Kudi Box Office Collection Day 3: शहनाज गिल की फिल्म ने पंजाब में दिखाया कमाल, Ikk Kudi की कमाई में आया बंपर उछाल
अमिताभ पर हमले की आशंका
इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन पर हमले की आशंका जताई. इसके मद्देनजर मुंबई पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाते हुए अमिताभ के घर पर पुलिस को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है. बिग बी के प्रतीक्षा और जलसा दोनों बंगलों के बाहर पुलिस की टाइट सिक्योरिटी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में देखा जा सकता है.
दिलजीत को मिली धमकी
बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के निशाने पर अमिताभ बच्चन के अलावा दिलजीत दोसांझ भी हैं. SFJ ने दिलजीत को KBC में अमिताभ के पैर छूने के लिए धमकी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा दिलजीत का ये काम गुरुओं का अपमान है. ऐसे में जांच एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन पर हमले की आशंका जताई, जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया.