Amitabh Bachchan: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी 51 साल पुरानी फिल्म ‘सौदागर’ का किस्सा शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने बताया है कैसे उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ना सीखा था। अमिताभ बच्चन ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में ‘फॉरेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड’ गेम खेला है। इस दौरान महाराष्ट्र के ठाणे से तेजस शरदकुमार देशमुख हॉट सीट पर पहुंचे। तेजस एक टेक्नोलॉजी कंपनी में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करते हैं। कंटेस्टेंट अपनी सभी लाइफलाइन की मदद से 1,60,000 रुपये जीतने में सफल रहे और फिर गेम छोड़ने का फैसला ले लिया।
अमिताभ बच्चन को आई फिल्म ‘सौदागर’ की याद
तेजस के बाद, गुजरात के सोमनाथ के धनराज धीरूभाई मोदी ने ‘फास्टेस्ट फिंगर राउंड’ जीतकर हॉट सीट हासिल की। अमिताभ बच्चन और धनराज के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच धनराज ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह GPSC (गुजरात लोक सेवा आयोग) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने पापा के नारियल के खेत की भी देखभाल भी करते हैं। यह सुनकर बच्चन खुश हो गए और उन्हें 1991 की अपनी फिल्म ‘सौदागर’ की याद आ गई जिसमें उन्होंने नारियल पानी इकट्ठा करने वाले का रोल किया था। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया। एक्टर ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि नारियल के पेड़ पर चढ़ने की एक्टिंग करने के लिए कैसे उन्होंने पेड़ पर चढ़ना सीखा था।
View this post on Instagram
बिग बी ने बताया एक्टिंग के लिए नारियल पेड़ पर चढ़ने का मजेदार किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया, “शुरुआत में हमने एक फिल्म की थी ‘सौदागर’ उसमें हम नारियल पानी निकलते थे, रस निकलते थे। मुझे बोला गया कि आपको पेड़ पर चढ़ना पड़ेगा। हमने बोला भैया हम कैसे चढ़ेंगे बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कोई नहीं सिखा देंगे आपको। वो ऐसे लेदर बांधते थे पीठ पर और वो आगे से गोल जाता थे। वो आगे पुश करते जाते थे और आगे चढ़ते जाते थे। सबसे खतरनाक बात ये थी कि वो पेड़ में जो काटा निकला हुआ होता है वो लग जाता था।”
View this post on Instagram
यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18: करण-अविनाश के फेक वीडियो की सच्चाई आई सामने, वो दुश्मन हैं दोस्त नहीं
अमिताभ बच्चन ने धनराज से पूछा नारियल पेड़ पर चढ़ने का सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वो खो से जाते हैं। फिर हॉट सीट पर बैठे धनराज से पूछते हैं कि क्या उन्होंने भी कभी पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की है? इसका जवाब देते हुए धनराज कहते हैं, “नहीं सर मैं तो सिर्फ नारियल पानी पीने जाता हूं” ये सुनकर बिग बी हंसने लगते हैं। एक्टर के साथ में धनराज और पूरी की पूरी ऑडियंस हंसने लगती है।
यह भी पढे़ें: Netflix के शो में जब एक्ट्रेस बोलीं-शुभमन गिल, Bollywood Wives बोलीं-रिलेशन नहीं बनाना है