अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नजर आते हैं। जब भी अभिषेक की कोई नई फिल्म आती है, तो अमिताभ उसके प्रमोशन में भी दिलचस्पी लेते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर अमिताभ बच्चन के अकाउंट अभिषेक की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ के पोस्ट से भरे पड़े हैं।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अभिषेक की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि मेरे गौरव और मेरा असीमित प्यार… तुम कितनी खूबसूरती से अपनी शर्तों पर अपनी अच्छी तरह से योग्य तारीफ पा रहे हो और पहचान हासिल कर रहे हो। कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक कभी नहीं, हमारे दिलों से। उनके इस भावुक पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अभिषेक के लिए तारीफें भी कर रहे हैं।
फिल्म कहां देख सकते हैं?
‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा दैविक भगेला, मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘राम सिंह चार्ली’ जैसी फिल्म बनाई थी।
फिल्म की कहानी क्या है?
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने कालीधर नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अल्जाइमर जैसी बीमारी से जूझ रहा है। उसकी याद्दाश्त कमजोर होती जा रही है और उसका परिवार उसकी संपत्ति पर नजरें गड़ाए बैठा है। एक दिन घरवाले उसे कुंभ के मेले में छोड़ आते हैं ताकि वह हमेशा के लिए लापता हो जाए। वहीं कालीधर की मुलाकात एक आठ साल के बच्चे बल्लू से होती है, जो खुद अकेला है। दोनों के बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है। इसी सफर में कालीधर को जिंदगी को नए नजरिए से देखने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें- क्या Apoorva Mukhija की नेटवर्थ है 41 करोड़? कंटेंट क्रिएटर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी