TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

अमिताभ बच्चन ने इस वजह से की थी जया से शादी, रखा था करवा चौथ का व्रत

Amitabh Bachchan On Jaya: अमिताभ बच्चन आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी अपनी लव स्टोरी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस खास मौके पर आपको बताते हैं कि उन्होंने जया बच्चन से शादी क्यों की?

अमिताभ बच्चन ने बताई जया से शादी करने की वजह (photo source- social media)

Amitabh Bachchan On Jaya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम उन दिग्गज कलाकारों में गिना जाता है जिनकी एक्टिंग की बराबरी न उस दौर में कोई कर पाया था और ना आज करना मुमकिन है. 83 साल के होने के बावजूद उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है. इस उम्र में उन्हें अपने काम से वही लगाव है जो करियर के शुरुआती दिनों में था. हिंदी सिनेमा को एक बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने वाले अमिताभ अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आज हम आपको उनके और जया बच्चन की शादी से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.

किस वजह से अमिताभ ने की जया से शादी?

अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14 ' के एक एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने किस वजह से जया से शादी की थी. दरअसल, उनके सामने प्रियंका महर्षि बतौर कंटेस्टेंट बैठी थीं और अमिताभ उनके लंबे और मुलायम बालों की तारीफ कर रहे थे. बातों- बातों में उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन के बालों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा उन्हें जया के लंबे बाल बेहद पसंद हैं. आगे अमिताभ ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से शादी इस एक वजह से की, क्योंकि उनके बाल काफी लंबे थे.

बिग बी ने रखा था करवा चौथ का व्रत

अमिताभ और जया की शादी को 52 साल हो चुके हैं और आज भी लोग उनकी लव स्टोरी से जुड़ी छोटी से छोटी बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि अमिताभ ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से के बारे में बात की हो. इससे पहले भी 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के एक एपिसोड में जब एक कंटेस्टेंट ने उन्हें बताया कि उनके पति उनके लिए हर बार करवा चौथ का व्रत रखते हैं तो उनकी बात सुनकर अमिताभ ने भी इस बात का खुलासा किया कि वो भी जया बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत किया करते थे. वो बताते हैं कि शुरू - शुरू में उन्होंने व्रत रखा लेकिन कुछ समय के बाद छोड़ दिया


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.