TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

अमिताभ बच्चन की छोड़ी ये फिल्म तो चमक उठी थी अनिल कपूर की किस्मत, शत्रुघन सिन्हा भी कर चुके थे इनकार

Amitabh Bachchan, Anil Kapoor Meri Jung: अमिताभ बच्चन की इस छोड़ी हुई फिल्म ने अनिल कपूर की किस्मत ही बदल दी थी. आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का नाम.

अमिताभ बच्चन की छोड़ी हुई इस फिल्म में अनिल कपूर ने किया काम (photo source- X and Youtube)

Amitabh Bachchan, Anil Kapoor Meri Jung: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि फिल्ममेकर्स किसी फिल्म के लिए शुरू में किसी खास एक्टर को चुनते हैं, लेकिन किसी वजह से कास्ट बदलनी पड़ जाती है. कभी-कभी एक्टर्स निजी मामलों या मेकर्स के साथ अनबन की वजह से फिल्म बीच में छोड़ देते हैं. ऐसे में फिल्म किसी और को ऑफर की जाती है और अगर फिल्म हिट हो जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे छोड़ने के बाद किसी और एक्टर की किस्मत चमक गई थी.

बिग बी की छोड़ी हुई फिल्म का नाम

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'मेरी जंग' है, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. फिल्म का नाम पहले  'शतरंज' रखा गया था. अमिताभ के साथ जया प्रदा लीड किरदार निभा रही थीं. अमरीश पुरी और अनिल कपूर भी इस फिल्म में शामिल थे. अनिल फिल्म ने नेगेटिव रोल निभा रहे थे. लेकिन अमिताभ को इस दौरान पेट में चोट लगी थी जिस वजह से उनके कई प्रोजेक्ट रुक गए. इसके अलावा वो उस वक्त में राजनीति में कदम रखने की तैयारी में लगे थे. इन सभी वजहों से उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था.

अनिल कपूर को कैसे ऑफर हुई ये फिल्म?

अमिताभ के फिल्म छोड़ने के बाद जया प्रदा ने भी अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद एन एन सिप्पी ने फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई को दे दिया था, और सुभाष ने फिल्म का नाम 'शतरंज' से बदलकर 'मेरी जंग' रखा. आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. फिर डायरेक्टर को अनिल कपूर इस किरदार के लिए परफेक्ट लगें. अनिल ने इस फिल्म में अरुण वर्मा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अगर आप इस फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं तो ये 'जियो हॉटस्टार' और 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर उपलब्ध है. आईएमडीबी पर इसे 7.2 की रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें:-2 घंटा 16 मिनट की सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म के क्लाइमेक्स देखकर रह जाएंगे दंग, इस ओटीटी पर है अवेलेबल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.