Amitabh Bachchan, Anil Kapoor Meri Jung: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि फिल्ममेकर्स किसी फिल्म के लिए शुरू में किसी खास एक्टर को चुनते हैं, लेकिन किसी वजह से कास्ट बदलनी पड़ जाती है. कभी-कभी एक्टर्स निजी मामलों या मेकर्स के साथ अनबन की वजह से फिल्म बीच में छोड़ देते हैं. ऐसे में फिल्म किसी और को ऑफर की जाती है और अगर फिल्म हिट हो जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे छोड़ने के बाद किसी और एक्टर की किस्मत चमक गई थी.
बिग बी की छोड़ी हुई फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'मेरी जंग' है, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. फिल्म का नाम पहले 'शतरंज' रखा गया था. अमिताभ के साथ जया प्रदा लीड किरदार निभा रही थीं. अमरीश पुरी और अनिल कपूर भी इस फिल्म में शामिल थे. अनिल फिल्म ने नेगेटिव रोल निभा रहे थे. लेकिन अमिताभ को इस दौरान पेट में चोट लगी थी जिस वजह से उनके कई प्रोजेक्ट रुक गए. इसके अलावा वो उस वक्त में राजनीति में कदम रखने की तैयारी में लगे थे. इन सभी वजहों से उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था.
---विज्ञापन---
अनिल कपूर को कैसे ऑफर हुई ये फिल्म?
अमिताभ के फिल्म छोड़ने के बाद जया प्रदा ने भी अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद एन एन सिप्पी ने फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई को दे दिया था, और सुभाष ने फिल्म का नाम 'शतरंज' से बदलकर 'मेरी जंग' रखा. आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. फिर डायरेक्टर को अनिल कपूर इस किरदार के लिए परफेक्ट लगें. अनिल ने इस फिल्म में अरुण वर्मा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अगर आप इस फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं तो ये 'जियो हॉटस्टार' और 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर उपलब्ध है. आईएमडीबी पर इसे 7.2 की रेटिंग दी गई है.
---विज्ञापन---