Zeenat Aman ने ‘खइके पान बनारस वाला’ के लिए खाए थे 50 पान, शूटिंग के दौरान हुआ ऐसा हाल
Khaike Paan Banaras Wala Song
Khaike Paan Banaras Wala Song: इंडस्ट्री के कई गाने होते हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं। इसी तरह का एक गाना है 'खइके पान बनारस वाला'। बॉलीवुड का ये गाना पहली बार 1978 में आया था। ये गाना अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' में का है। इस गाने में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के धांसू डांस मूव्स के वर्ल्डवाइड पॉपुलर हुए थे। गाने की थीम से लेकर लिरिक्स और शूट काफी पसंद किया गया था। आइए इस गाने के बारे में डिटेल में बताते हैं।
जीनत अमान को खाने पड़े असली पान
'खइके पान बनारस वाला' गाने की शूटिंग के दौरान जीनत अमान कई बार पान खाना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान ने करीब 40 से 50 पान खाए थे। बताया जाता है कि शूटिंग में कई बार रीटेक और परफेक्ट शॉट लेने की वजह से काफी समय लग रहा था जिसके कारण एक्ट्रेस को इतने पान खाने पड़े थे। गाने को शूट करने के दौरान जीनत अमान बिलकुल भी कतराई नहीं थी बल्कि उन्होंने पूरा शूट बेहतरीन तरीके से पूरा किया था। इस गाने की वजह से उन्हें काफी तारीफ मिली, और आज भी यह गाना उनके करियर के सबसे हिट और यादगार पलों में से एक है।
कैसे शूट हुआ 'खइके पान बनारस वाला' गाना
'खइके पान बनारस वाला' गाने को देव आनंद की फिल्म 'बनारसी बाबू' के लिए शूट किया गया था। फिर मेकर्स ने फिल्म में गाना यूज करने से रिजेक्ट कर दिया था। इसी बीच डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। इन्हें एहसास हुआ कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में इसके इंटरवल में कुछ नॉर्मल सीन्स की भी होने चाहिए। फिर फिल्म की शूटिंग होने के बाद गाने के लिए एक नया वीडियो महबूब स्टूडियो में शूट किया गया। इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी और अमिताभ बच्चन ने धांसू एक्टिंग किया। गाने के मजेदार बोल, व्यंग और बीट ने जीनत अमान और अमिताभ बच्चन के दिमाग में झंकार पैदा कर दी थी। 'खइके पान बनारस वाला' को फिल्म ‘डॉन’ की कहानी में एक मोड लाने के लिए उसमें जोड़ दिया गया था। बाद में ये गाना सुपरहिट बनकर उभरा।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora का राहुल विजय से क्या रिश्ता? सामने आया सच
शाहरुख खान की डॉन में गाने के रिक्रिएट किया गया है
साल 2006 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'डॉन' में इस गाने को फिर से शूट किया गया था। इसमें शाहरुख और करीना कपूर ने एक्टिंग की थी जिसमें नए तरीके से डांस मूव और म्यूजिक का स्टाइल जोड़ा गया था। 'खइके पान बनारस वाला' गाने का नया वर्जन भी काफी पॉपुलर हुआ। इसके बावजूद अमिताभ बच्चन का गाना आज भी ओरिजिनल क्लासिक के रूप में लोगों को काफी पसंद आता है। जानकारी के लिए बता दें कि बनारस में पान काफी फेमस है और इस गाने में बनारसी पान का जिक्र इतनी खूबसूरती से किया गया है कि लोगों के बनारस की याद आ जाती है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: ‘अनु की रसोई’ में चोरों ने किया अटैक, चाकू से घायल हुआ प्रेम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.