Bollywood Movie: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म फ्लॉप हो गई। लेकिन ऐसी फिल्मों के गाने हमेशा के लिए फैंस की जुबान पर चढ़ गए। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जो 80 के दशक में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर सकी लेकिन इसके गानों ने इतिहास रच दिया। इस फिल्म का नाम 'सिलसिला' है।
गानों की वजह से यादगार बन गई फिल्म
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के अलावा संजीव कुमार और शशि कपूर भी अहम किरदार में थे। ये अमिताभ और रेखा के करियर की फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। वो कहते हैं न कि डूबते को तिनके का सहारा मिल जाता है। ठीक इसी तरह फिल्म 'सिलसिला' में मौजूद गानों ने इसकी लाज बचा ली थी।
आइकॉनिक बन गए फिल्म के गाने
फिल्म 'सिलसिला' में कुल 7 गाने हैं, लेकिन 3 गाने ऐसे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा प्यार मिला है। ये तीनों ही गाने आइकॉनिक बन चुके हैं, जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। ये गाने 'देखा एक ख्वाब' है, 'ये कहां आ गए हम' और 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' जैसे सदाबहार गाने हैं। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और जावेद अख्तर ने इन गानों को लिखा था, जबकि किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने इन्हें आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: एक नाम पर 2 बार बनी ये फिल्म, पहली सुपरहिट दूसरी महाफ्लॉप; मेकर्स ने उठाया भारी नुकसान
क्या है सिलसिला की कहानी?
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' की कहानी लव ट्रायंगल पर बनाई गई है, जिसमें अमित (अमिताभ बच्चन) चांदनी (रेखा) से शादी करना चाहते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अमित को किसी मजबूरी में आकर अपने भाई की मंगेतर शोभा (जया बच्चन) से शादी करनी पड़ जाती है।