डिप्रेशन में आ गया था OTT स्टार… छलका दर्द, बोले- इंडस्ट्री में अकेला हो गया हूं…
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
Amit Sadh Talk About Industry: फिल्म इंडस्ट्री दूर से जितनी जगमगाती नजर आती है पास से उतनी ही फीकी और बेरंग है। हालांकि ऐसा सभी के साथ नहीं है लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो वो मुकाम हासिल न कर सके जिसके वो हकदार थे। ऐसा ही कुछ 'काई पो चे', 'सुल्तान' और 'ब्रीद' एक्टर अमित साध (Amit Sadh) के साथ भी हुआ है। अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर अब इस भीड़ में कहीं गुम से हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो इंडस्ट्री में अकेले पड़ गए हैं। आलम ये था कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
नहीं मिला मेहनत का फल
फिल्म सुल्तान में सलमान खान को एक बार फिर से अखाड़े में लाने वाले अमित साध का फिल्म में बेशक छोटा रोल था लेकिन उन्हें लोगों ने पसंद किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई मूवी में काम किया लेकिन वो पहचान न पा सके जो वो डिजर्व करते थे।
अभिनेता ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने काफी मेहनत की लेकिन बावजूद इसके उन्हें फिल्म मेकर्स द्वारा इग्नोर किया गया। हालत ऐसी हो गई थी कि उनके पास काम ही नहीं था। ऐसे में वो डिप्रेशन में आ गए लेकिन अपने आपको संभालते हुए उन्होंने खुद को बाइक चलाने में बिजी किया और बेहतर महसूस किया।
यह भी पढ़ें: चॉल में बीता बचपन, सुसाइड का आया ख्याल
इंडस्ट्री में अकेला फील करते हैं अमित
अमित साध ने इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होने बताया कि उन्होंने अपने आपको बदलने की कोशिश की। बहुत मेहनत की लेकिन फिर भी लोगों ने मुझे इग्नोर किया।
फिल्म मेकर्स ने नजरअंदाज किया। ऐसे में उन्हें कई बार इंडस्ट्री में लगा कि इतने लोगों के बीच में भी वो अकेले हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो मैंने अपने आपको बदलने की कोशिश की। लेकिन फिर लगा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है, मैं जैसा हूं अच्छा हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=N6ngVz1-axA
सब छोड़ दूर हो गए थे अमित
अमित ने आगे ये भी बताया कि वो भी गुस्से वाले हैं ऐसे में परेशान होकर उन्होंने सब छोड़ दिया और इंडस्ट्री से दूर हो गए। लोगों ने भी उन्हें डराया और कहा कि तुम नजर नहीं आते हो।
अगर पैपराजी से नहीं मिलोगे, नहीं जुड़ोगे तो कोई तुम्हें जानेगा नहीं और काम नहीं मिलेगा। लोग तुम्हें पहचानेंगे नहीं। अभिनेता ने कहा कि उन्हें कई साल हो गए काम करते हुए लेकिन लोगों ने उन्हें मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: हिंदू सिंगर जिसने इस्लाम अपना मुस्लिम संग की शादी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.