साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को आज एक साल हो गए. दोनों ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नापुर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु सेरेमनी में शादी की थी. ऐसे में अपनी पहली एनिवर्सरी पर शोभिता ने एक कविता के साथ एक बहुत ही खूबसूरत वेडिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शोभिता अपने पति नागा चैतन्य के लिए कहती हैं कि, ‘हवा हमेशा घर की ओर बहती है. उस आदमी के साथ, सूरज के चारों ओर एक ट्रिपी ट्रिप जिसे मैं पति कहती हूं, मुझे नया महसूस हो रहा है. मिसेज के बनने के एक साल.’
अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शोभिता ने पति के प्रति खूब प्यार जताया है. शोभिता कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मैं मानती हूं कि कोई इंसान अधूरा होता है और कोई और आकर उस कमी को पूरा कर देता है. मुझे लगता है कि हम अपने आप में पूरे हैं. और फिर भी उनकी गैरमौजूदगी में मैं पूरी नहीं हो पाऊंगी.’ वीडियो में आगे चैतन्य भी शोभिता के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘जब मैं उठता हूं और जब सोता हूं तो उसका ख्याल आता है…उसका ख्याल. यह जानना कि वह मेरी जिंदगी में है, बहुत सुकून देने वाला एहसास है और इससे मुझे लगता है कि मैं उसके साथ कुछ भी जीत सकता हूं.’ वहीं वीडियो के कैप्शन में शोभिता ने लिखा, ‘तुम्हारे सफर का हिस्सा बनकर खुशकिस्मत हूं मेरा प्यार… इसके साथ उन्होंने रेल दिल वाला इमोजी शेयर कर के लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी.’
चैतन्य की दूसरी पत्नी हैं शोभिता
आपको बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता ने 4 दिसंबर 2024 को शादी रचाई थी, जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. चैतन्य ने शोभिता संग दूसरी शादी रचाई है. चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. दोनों की शादी 2017 में हुई और 2022 में तलाक ले लिया. कुछ दिन पहले 1 दिसंबर 2025 को समांथा ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली. इनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं.