TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Ameesha Patel की धोखाधड़ी केस में बढ़ी मुश्किल या मिली राहत? पढ़ें कोर्ट का फैसला

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर खबर आ रही है कि रांची की एक अदालत ने उन्हें 2.5 करोड़ के चेक बाउंस केस में राहत दे दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Ameesha Patel: 'गदर' एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के लिए अच्छी खबर है कि 2.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले का रांची की एक अदालत ने निपटारा कर दिया है। एक्ट्रेस ने शिकायतकर्ता को पूरी राशि दे दी है, ऐसे में उनकी मुश्किल अब खत्म हो गई है। झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में शिकायत दायर करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट डी.एन शुक्ला की अदालत ने मामले का निपटारा कर दिया। अब एक्ट्रेस ने लंबी परेशानी के बाद राहत की सांस ली है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

अमीषा पटेल लगा था धोखाधड़ी का आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर  झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में धोखाधड़ी और चेक बाउंस का आरोप लगाया था। ऐसे में उनके खिलाफ फिल्म निर्माता ने शिकायत दर्ज की थी। अजय का आरोप था कि 'देसी मैजिक' नाम की फिल्म के निर्माण के लिए एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट में लगभग 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। यह भी पढ़ें: अगर OTT पर अभी तक नहीं देखी ये थ्रिलर फिल्में, तो आज ही बनाएं प्लान; वीकेंड बन जाएगा मजेदार

अमीषा ने फिल्म करने से कर दिया था मना

मिली जानकारी के अनुसार, अमीषा पटेल ने 14 जनवरी साल 2004 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' की। ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई की बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ गई। फिल्म की सफलता को देख अमीषा ने झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की फिल्म का प्रमोशन करने से मना कर दिया। हालांकि पहले टालमटोल करती रहीं, लेकिन बाद में साफ इंकार कर दिया। ऐसे में अजय ने अपने पैसे मांगे को अमीषा ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का चेक दिया जो कथित तौर पर बाउंस हो गया।

अमीषा लगे थे ये आरोप

एक्ट्रेस अमीषा पटेल की इस केस में मुश्किलें बढ़ गई थीं। जानकारी के अनुसार, उन पर CRPC की धारा 420 और 120 के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने और उनके बिजनेस पार्टनर ने  'देसी मैजिक' नाम की फिल्म के प्रमोशन के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। इस फिल्म की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। लेकिन अमीषा ने न तो फिल्म का प्रमोशन किया और न ही पैसे वापस किए। अब जाकर उन्होंने अजय को उनकी रकम वापस दी है। यह भी पढ़ें: Devra BO Collection day 1: जूनियर एनटीआर के तूफान के आगे ‘स्त्री 2’ ढेर, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.