Saturday, 2 November, 2024

---विज्ञापन---

अंबानी की गणेश पूजा में सेलेब्स की धूम, करीना-सैफ से लेकर तमन्ना भाटिया तक पहुंचे दर्शन करने

Ambani Family Ganesh Chaturthi Celebration 2024: अंबानी के घर बीते दिन धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया। इसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां पहुंची। वहीं अनंत अंबानी और राधिका ने भी अपने लुक और सादगी से लाइमलाइट अपने नाम कर ली...

Ambani Family Ganesh Chaturthi Celebration 2024

Ambani Family Ganesh Chaturthi Celebration 2024: गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर 2024 से हो गई है। अंबानी का एक ऐसा परिवार है जो हर फेस्टिवल को धूम-धाम से मनाता है। अब इस बार की गणेश चतुर्थी तो और भी खास होने वाली है, क्योंकि शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ये पहली गणेश चतुर्थी है। पूरे एंटीलिया को इस उत्सव के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। और इसमें करीब-करीब पूरा बॉलीवुड भी आमंत्रित किया गया। करीना कपूर सैफ अली खान से लेकर सलमान खान, तमन्ना भाटिया, भाग्यश्री, और रेखा के अलावा कई अन्य स्टार्स ने पूजा में भाग लिया। इस दौरान सभी का लुक देखने लायक था, लेकिन हमेशा की तरह रेखा ने सभी को मात देते हुए सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। आइए आपको भी दिखाते हैं एक झलक…

अनंत-राधिका की जोड़ी ने जीता दिल

सबसे पहले बात कर लेते हैं अनंत-राधिका अंबानी की जिनकी शादी के बाद ये पहली गणेश चतुर्थी है। अनंत अंबानी कुर्ता-पजामा और उसके साथ ऑरेंज जैकेट में दिखे तो राधिका साड़ी पहने बहुत ही सिंपल लुक में सारी लाइमलाइट अपने नाम कर गई।

न्यू मैरिड कपल ने मां नीता अंबानी के साथ पैपराजी को पोज दिया और हाथ जोड़कर नमन भी किया।

 यह भी पढ़ें: 6 महीने की उम्र में पिता को खोया, वेटर बन भरा पेट;  42 में बॉलीवुड डेब्यू, ‘वायरस’ बन हुए फेमस

पर्पल साड़ी में दिखीं काजोल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अंबानी के उत्सव में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई थी।

साथ में गोल्ड की जूलरी और मिनिमम मेकअप किए वो बहुत सुंदर लग रही थीं।

अनन्या के लुक ने लूटी महफिल

इन दिनों अपनी सीरीज कॉल मी बे को लेकर सुर्खियों में आई अनन्या पांडे भी अंबानी के घर गणेश उत्सव में पहुंची। इस दौरान उन्होंने गोल्डी शिमरी साड़ी पहनी हुई थी जिसके साथ मैचिंग जूलरी पहन उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।

वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं।

भाई-बहन की जोड़ी लगी खास

जहां अधिकतर सेलेब्स जोड़े में पहुंचे वहीं सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची।

इस दौरान इब्राहिम कुर्ते-पजामे में नजर आए तो सारा ने मल्टी कलर का लहंगा पहना था।

संजय दत्त-मान्यता दत्त

एक्टर संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ अंबानी के घर हुए गणेश उत्सव में पहुंचे।

ब्लैक कुर्ते-पजामे में संजू बाबा और ग्रीन सूट में मान्यता दत्त दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे थे।

 यह भी पढ़ें: गणपति बप्पा के 9 सुपरहिट गाने एक क्लिक पर, जल्दी से कर लें डाउनलोड

माधुरी दीक्षित भी अपने पति के साथ आईं

अंबानी का फंक्शन हो और माधुरी न आए ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां अपनी स्माइल से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस भी अपने पति डॉक्टर नेने के साथ इस गणेश उत्सव में पहुंची।

एथनिक वियर में दोनों ने ट्यूनिंग की हुई थी।

रेखा

हमेशा की तरह सबसे खूबसूरत लगीं रेखा। जी हां गणेश उत्सव में सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी ग्रीन साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहने और बालों में गजरा लगाए पहुंची।

70 की रेखा 35 की हीरोइनों को अपनी खूबसूरती से मात दे रही थीं। अंबानी की गणेश पूजा में उन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।

ट्यूनिंग करते नजर आए सैफ-करीना

करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अंबानी के गणेश उत्सव में पहुंचे।

इस दौरान करीना ने रेड सूट के साथ कंधे तक लटके हुए झुमके पहने थे तो सैफ ने भी रेड कुर्ता पहन उनके साथ ट्यूनिंग की।

तमन्ना भाटिया का दिखा एथिनिक लुक

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर्पल लहंगे के साथ हैवी जूलरी और माथे पर बिंदी लगाए अंबानी के गणेश उत्सव में पहुंची। इस दौरान वो बहुत ही हसीन लग रही थीं। उनके लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर केंद्रित किया।

 यह भी पढ़ें: एकता कपूर सीरियल की वो एक्ट्रेस जो हसबैंड के प्यार में भूली मजहब, नेगेटिव किरदार से जीता दिल

First published on: Sep 08, 2024 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.