Amaal Malik On Malti Chahar: सोशल मीडिया पर बीते दिनों बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स रहे अमाल मलिक और मालती चाहर के रिश्तों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही थीं. जब बिग बॉस के घर में मालती चाहर ने वाइल्डकार्ड बनकर एंट्री मारी थी, उसके कुछ दिनों के बाद से ही इस तरह की चर्चाएं होने लगी थीं. हालांकि इसकी शुरुआत मालती ने ही की थी, जब उन्होंने घर में कैमरे पर कहा था कि वो अमाल को पहले से जानती हैं. वहीं अब अमाल मलिक ने भी रिश्ते को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस तरह के कई सवालों के जवाब दिए.
मालती संग रिश्तें पर क्या बोले अमाल मलिक?
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे अमाल मलिक ने अपने और मालती के रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका किसी भी लड़की के साथ फ्रैंडली बॉन्ड से ज्यादा कुछ नहीं था. हालांकि उन्होंने यह कहा कि वो और मालती दोस्त रह चुकें हैं, लेकिन दोनों के बीच किसी भी तरह का रोमांटिक एंगल नहीं था. बिग बॉस के घर में मालती के साथ अपने व्यवहार को लेकर अमाल ने कहा कि दोस्त होने के चलते एक रिस्पेक्ट थी, लेकिन मालती जहां-जहां गलत थी, उससे वहां पर लड़ाई भी की है.
---विज्ञापन---
मालती ने भी किया था इनकार
अमाल मलिक के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं पर मालती चाहर ने भी इनकार किया था. दरअसल बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मालती ने एक इंटरव्यू के दौरान सब कुझ स्पष्ट कर दिया था. मालती का कहना था कि वो बस यही बोल रही थी कि जब से ये शो शुरू हुआ उससे बस तीन महीने पहले ही उनकी अमाल से मुलाकात हुई थी. ऐसे में वो गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती थीं? उन्होंने यह भी कहा, "इतना टाइम ही नहीं मिला. इतना तो हम जानते पहचानते हैं इंसान को और उसके बाद ही डेट करते हैं, इस जमाने में. "
---विज्ञापन---