अली गोनी-जैस्मिन भसीन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कपल का शादी पर आया बड़ा बयान
Aly Goni and Jasmin Bhasin
टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने शादी करने को लेकर अपने ओपिनियन शेयर किए हैं। कपल के रिलेशन के प्लान से उनके फैंस काफी हैरान हैं।
व्लॉग में किया खुलासा
अली और जैस्मिन ने अपने व्लॉग के जरिए लिव इन में रहने के फैसले को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वे अब साथ रहने वाले हैं और यह उनके रिश्ते का एक नया सफर होगा। अली गोनी ने कहा, "यह फैसला हमने पांच साल बाद लिया है। हमें एक बड़ा घर चाहिए था, जिसमें अपने-अपने रूम भी हों। अब आखिरकार हमें वह मिल गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए काफी बड़ा स्टेप है और इसे लेने में उन्हें काफी समय लगा।
जैस्मिन करेंगी नए घर का इंटीरियर डिजाइन
जैस्मिन भसीन ने बताया कि वह खुद घर का इंटीरियर फाइनल करने वाली हैं। उन्होंने पहले 6BHK घर लिया था जिसे अब 4BHK में कन्वर्ट किया जाएगा। कपल के इस फैसले से उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। उनके व्लॉग पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं।
शादी को लेकर दिया अपडेट
फैंस लंबे समय से अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी का इंतजार कर रहे हैं। शादी को लेकर कपल ने बताया है कि उन दोनों का इस फैसले को लेकर कोई प्लान नहीं है। इस बारे में कपल ने अभी आगे कुछ सोचा भी नहीं है। अली का कहना है कि लिव-इन उनके रिश्ते का पहला स्टेप है और वे धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI की फाइनल रिपोर्ट, किसी को नहीं ठहराया दोषी
ऐसे शुरू हुई अली और जैस्मिन की लव स्टोरी
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी की बात करें तो साल 2018 में दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। वे एक साथ रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आए थे। जैस्मिन ने पहले अली से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन अली ने उन्हें पहले दोस्त बनने की सलाह दी। साल 2020 में जैस्मिन 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनीं, जहां अली ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर उनसे अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी थीं।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा टीजर, जानें रिलीज डेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.