Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, शाहरुख खान की ‘जवान’ का तोड़ा रिकॉर्ड

Pushpa 2 Opening Day Box Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड के रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन के आंकड़े शाहरुख खान की 'जवान' को पार कर देंगे।

Pushpa 2 Opening Day Box Collection
Pushpa 2 Opening Day Box Collection

Pushpa 2 Opening Day Box Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट भी सामने आनी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग से साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के पहले दिन के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। इसके साथ आइये जानते हैं कि बड़े बडट की फिल्मों की कैसे रहे पहले दिन के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।

‘पुष्पा 2’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फैंस के बीच तगड़ा बज बना हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 पहले दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 180 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म को करीब 400-500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस मुताबिक ये फिल्म एडवांस बुकिंग के पहले दिन मोटी कमाई कर सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

‘जवान’ का टूटेगा रिकॉर्ड

एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड सेट किए थे। शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर धूम मचा दी थी। इस फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इंडिया में 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें हिंदी भाषा में 65 करोड़, तमिल भाषा में 5 करोड़ और तेलुगू में 5 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

यह भी पढे़ें: Allu Arjun के बाद Rashmika Mandanna बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, फिर ‘पुष्पा 2’ इवेंट में सच्चाई से क्यों किया इनकार

बड़े बजट की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन

पुष्पा 2 जैसी मोटे बजट वाली फिल्मों का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करना जरूरी हो गया है। क्योंकि फिल्मों को अपना बजट रिकवर करने के साथ में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाना जरुरी हो गया है। बड़े बजट की फिल्मों की बात करें तो ‘कल्कि 2898 AD’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 182 करोड़ रुपए रहा था। ‘बाहुबली’ ने पहले दिन 214 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पहले दिन 115 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘आदिपुरुष’ फ्लॉप भले रही लेकिन उनसे पहले दिन 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

यह भी पढे़ें: Salman Khan ने करणवीर को दोस्ती निभाने पर लगाई लताड़, शिल्पा शिरोडकर फिर साबित हुई ‘दोगली’

First published on: Nov 30, 2024 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.