Allu Arjun Arrested: हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने को लेकर पूछताछ हो रही है। एक्टर से पूछाताछ के मामले में उन्हें चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। ‘पुष्पा 2’ फेम के गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके फैंस काफी डर गए हैं। लेकिन एक्टर के गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ स्नेहा रेड्डी लगातार साथ दिख रही है। स्नेहा रेड्डी, अल्लू अर्जुन की पत्नी हैं। आइए जानते हैं ‘पुष्पा 2’ फेम की वाइफ स्नेहा रेड्डी कौन हैं।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी लव स्टोरी
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। अल्लू अर्जुन ने स्नेहा को देखकर पहली नजर में ही प्यार हो गया था। स्नेहा को देखकर वो इस कदर इम्प्रेस हो गए थे कि उन्होंने अपने फ्यूचर की प्लानिंग शुरू कर दि थी। दोनों लोग आपस में दोस्त बन गए और फिर साल 2011 में सगाई करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। स्नेहा और अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं। स्नेहा फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर रहती हैं और परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी निभाती हैं।
Actor Allu Arjun arrested in theater stamped case!
Taken into custody by Task Force police, will be taken to Chikkadapally police station in Hyderabad where the FIR against him was registered @alluarjun pic.twitter.com/LhvlX9zu5T
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 13, 2024
स्नेहा का बिजनेस और नेट वर्थ
स्नेहा रेड्डी की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद से अपनी पढ़ाई के बाद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है। उन्होंने साल 2016 में Picaboo नाम से एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो शुरू किया था। ये स्टूडियो अब बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। स्नेहा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी 42 करोड़ रुपये के करीब नेटवर्थ है।
यह भी पढ़ें: ‘पिता के निधन पर हिंदू से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे…’ मनोज बाजपेई ने क्यों की धर्म को लेकर बात
View this post on Instagram
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं स्नेहा रेड्डी
स्नेहा रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री से तो दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अपनी फोटो और फैमिली की फोटो अक्सर शेयर करती रहती हैं। बच्चों के साथ वो वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: महिला की मौत पर क्या बोले थे अल्लू अर्जुन? Pushpa 2 की सक्सेस पार्टी में भी छलका था दर्द