Allu Arjun Video Viral: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी उनके कई फैंस हैं, जो हमेशा उन पर अपना प्यार लुटाते हैं। इस बीच सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर वह एक सिक्योरिटी गार्ड से बहसबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह प्रोटोकॉल को फॉलो न करने के लिए बहस करने लगते हैं। उनका ये एटीट्यूड देखने के बाद यूजर्स ने अल्लू अर्जुन को अपने निशाने पर ले लिया है। यही नहीं उन्हें घमंडी तक बता दिया है।
अल्लू अर्जुन का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो बीते शनिवार का है। इस वीडियो में सुपरस्टार को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के साथ बहसबाजी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि फ्लाइट से उड़ान भरने से पहले सुपरस्टार को आईडी कार्ड और अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा गया है। ऐसा करने की बजाए अल्लू अर्जुन सिक्योरिटी गार्ड को एटीट्यूड दिखाते हुए उससे बहस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की मुंबई में शूटिंग कैंसिल, आखिर क्या है वजह?
सिक्योरिटी गार्ड से बहस करते दिखे
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखी है। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क और काले चश्मे से कवर किया हुआ है। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उनसे आईडी कार्ड और चेहरा दिखाने के लिए कहता है जिससे मिलान की जा सके। एक्टर को ये बात शायद समझ नहीं आई। वह बहस करते नजर आ रहे हैं। बार-बार कहने पर वह हल्का सा मास्क हटाते हैं और फिर तुरंत पहन लेते हैं।
नेटिजन्स कर रहे हैं ट्रोल
नेटिजन्स को अल्लू अर्जुन का ये एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है। वह उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए घमंडी बता रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पूरा चेहरा दिखाओ ना यार, इतने घमंडी क्यों हो? दुख की बात है कि ये लोग बेवकूफ फैंस के चलते खुद को भगवान समझते हैं। प्रोटोकॉल की परवाह नहीं करते।' वहीं अन्य यूजर्स भी उनके एटीट्यूड पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।