BAFTA Awards 2025 से चूकी All We Imagine As Light, ‘कॉन्क्लेव’ बनी बेस्ट फिल्म; जानें विनर्स की लिस्ट
BAFTA Awards 2025: ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का दुनियाभर में ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था। बीती रात ऑडियंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। 78वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। भारत के लिए भी काफी खास रहा। पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' मूवी को इसमें नामांकन मिला था, हालांकि ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई। वहीं भारतीय वेब सीरीज 'सिटाडेल' भी इस रेस में थी, लेकिन ये भी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर सकी। आइए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री
'बाफ्टा 2025' के विजेताओं की पूरी लिस्ट
ब्रिटिश फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट एक्ट्रेस - मिकी मैडिसन, ‘एनोरा’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - कीरन कल्किन, ‘ए रियल पेन’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - जो सलदाना, ‘एमिलिया पेरेज’
बेस्ट डायरेक्टर - ब्रैडी कॉर्बेट, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू - ‘नीकैप’ निर्देशक रिच पेपिएट
बेस्ट राइजिंग स्टार (जनता द्वारा वोट किया गया) - डेविड जॉनसन
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीन प्ले - पीटर स्ट्रॉघन, ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म - ‘एमिलिया पेरेज’
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - जेसी ईसेनबर्ग, ‘ए रियल पेन’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - लोल क्रॉली, ‘द ब्रूटलिस्ट’
यह भी पढ़ें: 44 की उम्र में पापा बनेंगे Vidya Balan के को-एक्टर, परमब्रत चट्टोपाध्याय ने दी गुड न्यूज
बेस्ट म्यूजिकल स्कोर - डैनियल ब्लमबर्ग, ‘द ब्रूटलिस्ट’
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - ‘विकेड’
बेस्ट एडिटिंग - ‘कॉन्क्लेव’
बेस्ट साउंड - ‘ड्यून: पार्ट 2’
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - ‘विकेड’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - ‘ड्यून: पार्ट 2’
बेस्ट कास्टिंग - ‘एनोरा’
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’
बेस्ट मेकअप और हेयर - ‘द सब्सटेंस’
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन - ‘वांडर टू वंडर’
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म - रॉक, पेपर, सिजर
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री - ‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’
बेस्ट चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’
बाफ्टा फेलोशिप - वारविक डेविस
सिनेमा में उत्कृष्ट ब्रिटिश योगदान - ‘मेडिसिनेमा’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.