Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Alia Bhatt की लाइफ का स्पेशल पर्सन कौन? नोट लिखकर बताया सनशाइन

Shaheen Bhatt Birthday Post: आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी लाइफ का शनशाइन बताया है। इसके साथ मां सोनी राजदान और अनन्या पांडे ने भी पोस्ट शेयर किया है।

Shaheen Bhatt Birthday Post
Shaheen Bhatt Birthday Post

Shaheen Bhatt Birthday Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है। दोनों बहनें एक दूसरे के लिए अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच आलिया भट्ट ने शाहीन भट्ट के बर्थडे पर क्यूट सा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी बहन को सनशाइन बताते हुए लाइफ का सबसे स्पेशल पर्सन बताया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने बहन के साथ प्यारी सी फोटो भी लगाई है।

आलिया भट्ट ने बहन को बताया स्पेशल पर्सन

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और गंगूबाई काठियावाड़ी स्टार आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन को स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने बहन के साथ एक सेल्फी शेयर की है। फोटो में आलिया भट्ट ने फ्लोरल आउटफिट पहनी हुई है। वहीं उनकी बहन शाहीन ने नारंगी रंग की ड्रेस पहनी हुई है। शेयर की गई फोटो में आलिया भट्ट संग उनकी बहन का बॉन्ड अलग ही नजर आ रहा है। दोनों साथ में काफी सुंदर और क्यूट लग रहे हैं। इसपर कैप्शन लिखा है, “हैप्पी बर्थडे माय लाइफ @shaheenb। तुम्हारे बिना मेरी लाइफ में सब कुछ बेकार है। मेरी लाइफ में तुम्हारी मौजूदगी की काफी खुशी है। तुम मेरी लाइफ की सनशाइन हो।” इसके साथ आलिया भट्ट ने दिल वाला इमोजी भेजी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

मां सोनी ने शेयर की मजेदार फोटो

आलिया भट्ट के साथ उनकी मां सोनी राजदान ने भी इमोशनल नोट लिखा है। शाहीन की मां ने फैमिली के साथ उनकी कई फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ सोनी ने लिखा, ” मेरी अर्ध-एकांतप्रिय, हमेशा मेरी लाइफ में मौजूद रहने वाली, हमेशा हंसने वाली, थोड़ी रूड़ लेकिन बेहद तेज, सुंदर, होनहार बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ” इसके साथ सोनी ने अपनी बेटी का मजाक बनाते हुए लिखा कि तुम्हारी फोटो ढूंढना काफी मुश्किल है। तुम कैमरी शाए हो और जब भी फोटो खींचने की बारी आती है तो तुम भाग जाती हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

यह भी पढे़ें: Shweta Bachchan ने Aishwarya Rai की भाभी को क्यों भेजे थे फूल? सामने आई रिश्ते की सच्चाई

शाहीन भट्ट का प्रोफेशन

शाहीन भट्ट के बर्थडे पर , CTRL एक्ट्रेस अनन्या पाण्डे ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है। अनन्या पांडे उनकी दोस्त हैं और उनकी क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हर जगह पर मेरी फेवरेट पर्सन को जन्मदिन मुबारक।”
बता दें कि शाहीन भट्ट स्क्रीन राइटर हैं। आलिया भट्ट से ये बिलकुल अपोजिट हैं। एक्टिंग की दुनिया सो कोसों दूर रहती हैं। सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं। शाहीन भट्ट की फैमिली के साथ बहुत कम फोटो नजर आती हैं क्योंकि वो कैमरी साए हैं।

यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18 में इस सदस्य का कटा पत्ता, वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से किसका सफर खत्म?

First published on: Nov 29, 2024 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.