Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Alia Bhatt को कैसी लगी Vicky Kaushal की Chhaava? पोस्ट कर लिखा, आप क्या हैं???

Alia Bhatt On Chhaava: विक्की कौशल की 'छावा' पर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हो रही है और दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच अब आलिया भट्ट ने भी फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो आते ही कुछ समय में ही वायरल हो गया है।

alia bhatt chhaava
Alia Bhatt On Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। विक्की कौशल की 'छावा' पर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हो रही है और दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विक्की कौशल की एक्टिंग ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है और अब हर कोई इस फिल्म की बात कर रहा है। इस बीच अब आलिया भट्ट ने भी फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो आते ही कुछ समय में ही वायरल हो गया है। यह भी पढ़ें: Border 2 के सेट पर Varun Dhawan को लगी चोट, दिखाया गहरा जख्म

आलिया ने देखी विक्की कौशल की'छावा' (Alia Bhatt On Chhaava)

आलिया भट्ट ने विक्की कौशल के साथ फिल्म 'राजी' में काम कर चुकी हैं और अब उन्होंने उनकी नई फिल्म 'छावा' पर रिव्यू दिया है। हर तरह इस सम 'छावा' का जादू छाया हुआ है और इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी 'छावा' देख ली है। मूवी देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

आलिया को कैसी लगी 'छावा'

आलिया ने इंस्टा स्टोरी पर विक्की कौशल की 'छावा' लुक में ही तस्वीर शेयर की है और विक्की कौशल की एक्टिंग की बात की। फोटो के साथ कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा, 'विक्की कौशल! आप क्या हैं????? छावा में आपके प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता!' विक्की कौशल को छावा के रोल में देखकर आलिया भट्ट काफी इंप्रेस हुई हैं, जिसका सबूत उनकी स्टोरी से मिल रहा है।

जल्द दिखेंगी आलिया-विक्की की जोड़ी

बता दें कि आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी को दर्शक फिल्म 'राजी' में देख चुके हैं। मगर अब एक बार फिर यह दोनों साथ में संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ दिखने वाले है। इन दोनों के अलावा इस मूवी में आलिया के पति और एक्टर रणबीर कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे। इन तीनों की यह पहली साथ में फिल्म है, जिसे देखने के लिए इनके फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Monalisa की असली उम्र कितनी? अभी कहां-किसके साथ, सनोज मिश्रा ने किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.