Love And War: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चल रही 2027 रिलीज की अफवाहों पर अब ब्रेक लग गया है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने साफ कर दिया है कि ये ग्रैंड फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी, न कि 2027 में. बता दें ‘लव एंड वॉर’, भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है. फिल्म को बहुत शानदार और बड़े पैमाने बन तैयार किया जा रहा है.
2026 में ही होगी रिलीज
संजय लीला भंसाली की मेगा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर लंबे समय से अफवाहें सामने आ रही थीं कि फिल्म 2027 में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिससे फैंस के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ था आखिर ये फिल्म रिलीज कब होगी. लेकिन अब साफ हो गया है कि फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है. इसके ज्यादातर जरूरी सीन पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. ऐसे में फिल्म अब तेजी से अपने रिलीज के ओर बढ़ेगी. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फिल्म का पहला गाना 20 जनवरी से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा, जिसमें आलिया, रणबीर और विक्की तीनों साथ नजर आएंगे.
---विज्ञापन---
म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म होगी ‘लव एंड वॉर’
हालांकि अभी फिल्म पर काफी काम बाकी है, जिसपर तेजी से काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म का दूसरा गाना फरवरी में शूट होने वाला है, जिसकी कोरियोग्राफी श्यामक डावर करेंगे. फिल्म को एक बड़े स्टार पर बनाया जा रहा है. ऐसे में संजय लीला भंसाली की अन्य फिल्मों की तरह ही इसमें भी भव्य सेट और शानदार गानें देखने को मिलने वाले हैं. लव एंड वॉर साल 2026 की सबसे बड़ी और शानदार म्यूजिकल ड्रामा फिल्म भी बताई जा रही है. ऐसे में अब फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार है.
---विज्ञापन---