Alia Bhatt Announced ‘AK vs RK’: दिग्गज अभिनेता आमिर खान जल्द ही रणबीर कूपर के साथ दिखने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद रणबीर की पत्नी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे एक पोस्टर दिखा रही हैं, जिसमें रणबीर और आमिर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इसके पहले भी दोनों एक्टर Pk मूवी में दिख चुके हैं, जिसमें रणबीर गेस्ट एक्टर की भूमिका में लास्ट में दिखाई दिए थे।
एक्ट्रेस ने कहा कि वे काफी एक्साइटेड हैं, ये दोनों ही उनके फेवरेट स्टार हैं और अब ये एक-दूसरे के आमन-सामने नजर आएंगे। इस पोस्टर में ‘द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर ‘ लिखा है। इसके साथ ही Ak*Rk लिखा है। इसमें नीचे डॉयरेक्टर नितेश तिवारी का नाम भी दिख रहा है।
बुधवार को सामने आएगी डिटेल
पोस्ट के साथ ही आलिया ने कैप्शन में ‘सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई’ मेरे दो पंसदीदा अभिनेता एक-दूसरे के खिलाफ लिखा है। इसके साथ ही आलिया ने लिखा है कि कुछ बेहद रोमांचक जानकारी के लिए बने रहिए। कल इस बारे में और डिटेल शेयर की जाएगी। आलिया ने आगे लिखा है कि ‘मुझे पता है कि आपको भी यह पोस्टर उतना पसंद आएगा जितना मुझे आया है।’
जल्द साथ दिखेंगे आलिया- रणबीर
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही साथ में दिखने वाले हैं। वे संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर कपूर एक पावरकपल हैं, जो हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस फिल्म में वे विक्की कौशल के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, आमिर खाना लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने बाद फिल्मों को प्रोड्यूस करने पर ध्यान दे रहे हैं। एक्टर सनी देओल के साथ लाहौर 1947 नाम की फिल्म बना रहे हैं।
View this post on Instagram